• Breaking News

    सामूहिक दुष्कर्म एवं पॉक्सो मामले में आरोपी को मिली उम्रकैद की सजा



    We News 24 Hindi »भागलपुर/बिहार
    ललित भगत की रिपोर्ट 


    भागलपुर:मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म एवं पॉक्सो मामले में न्यायाधीश रोहित शंकर की विशेष अदालत ने  मृत्युंजय यादव और रोहित उर्फ विश्वजीत भारद्वाज को उम्र कैद की सजा दे डाली। अपने फैसले में न्यायाधीश ने दोनों अभियुक्तों को 25-25 हजार रुपये का अर्थ दण्ड भी लगाया है। न्यायाधीश ने पीडि़ता को पांच लाख रुपये की सहयोग राशि सरकार को देने का निर्देश दिया है। यह राशि पीडि़ता के माता-पिता के नाम दिया जाएगा। अदालत ने पूर्व की सुनवाई में दोनों को सामूहिक दुष्कर्म तथा खुदकुशी के लिए उत्प्रेरित करने में दोषी पाया था। सजा सुनाने के लिए पांच जनवरी की तिथि तय की थी। सरकार की तरफ से विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बहस में भाग लिया।


    ये भी पढ़े-देश में कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू ने दी दसतक,हरियाणा में चार लाख से अधिक मुर्गियों की मौत



    11 अक्टूबर 2017 की वारदात, सबौर थाने में हुआ था केस


    सबौर थाना क्षेत्र निवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। घटना की बाबत सबौर थाने में 11 अक्टूबर 2017 को केस दर्ज कराया गया था। मृत्युंजय और रोहित ने छात्रा को अपनी बाइक पर बैठा कर बसंत बहार रेस्टोरेंट तिलकामांझी के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान में लाए थे। वहां सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था। एक अपराधी दुष्कर्म करता तो दूसरा उसकी वीडियो तैयार करता था। घटना को अंजाम देने के बाद छात्रा को बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। छात्रा मानसिक रूप से काफी परेशान थी। अपनी मां को घटना की जानकारी देते हुए छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी। घर के अंदर ही फंदे पर झूल दुनिया को अलविदा कह दिया था।


    ये भी पढ़े-खबरदार- UK खतरनाक कोरोना के नए वेरिएंट की दुनिया के 41 देशोंअपना पांव पसरा , WHO ने किया सावधान


    - आरोपित को 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना होगा
    - दुष्कर्म बाद मानसिक रूप से परेशान छात्रा ने की थी खुदकुशी
    - एक दुष्कर्म करता तो दूसरा बनाता था वीडियो, देते थे वायरल करने की धमकी, 2017 में हुई थी घटना
     
      




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad