• Breaking News

    LIVE VIDEO: अभी-अभी -राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास बम ब्लास्ट, इजरायल ने कहा- आतंकी हमला





    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    काजल कुमारी  की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन और भारी भीड़ के बीच दिल्ली में ब्लास्ट  की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक राजधानी में स्थित  इजरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ है. ब्लास्ट में 4 से 5 कारों को नुकसान पहुंचा है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है.. इजरायली दूतावास अब्दुल कलाम रोड पर है. 


    ये भी पढ़े-LIVE VIDEO:दिल्ली-हरियाणा सीमा पर बवाल, दिल्ली पुलिस के SHO पर तलवार से हमला


    जहां धमाका हुआ है वो जगह विजय चौक  से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. बता दें कि विजय चौक पर इस समय 'बीटिंग द रीट्रीट'  चल रही है, इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  समेत कई गणमान्य लोग मौदूद हैं.

     

    ये भी पढ़े-पटना जिले के बिक्रम में घना कोहरा के वजह से टेम्पो की भिड़त में दो लोगो की दर्दनाक मौत


    मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है. हालांकि ये IED धमाका है या कुछ और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि राजधानी में दहशत फैलाने के लिए ये धमाका किया गया है. धमाका लो इंटेंसिटी का था.



    ये भी पढ़े-भारत के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का दुनिया में बजा डंका ,UN के महासचिव ने की भारत की तारीफ

    फायर विभाग के अधिकारी ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उन्होंने कहा, 'तीन कारों के शीशे टूट गए हैं. घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गई हैं.' उन्होंने कहा कि दमकल विभाग को शाम 5 बजकर 11 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी. घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर 'बीटिंग रिट्रीट' कार्यक्रम चल रहा था. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad