• Breaking News

    कृषि कानून : सरकार को गांधी के सबल ग्राम के सपनों को मजबूती से लागू करने की सदबुद्धि दे

    किसान नेता,ब्रहम प्रकाश सिंह मनेर 



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार 
    वशिष्ठ कुमार की रिपोर्ट


     पटना: जिला के मनेर प्रखंड के जीवराखन टोला कॉलोनी के गाँधी मूर्ति के पास किसानों के द्वारा सरकार द्वारा लाये 3 कृषि बिल में भंडारण और MSP  पर सरकार के किसानों के प्रति सम्बेदना की सदबुद्धि प्रदान करने हेतु और भारत को गांधी के सपनो के अनुसार सजाने के लिए सरकार को भगवान और गाँधी जी सद्बुध्दि दे हवन पूजन किया गया।किसानों के साथ शामिल किसान नेता चौधरी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि भंडारण कानून बनने से पहले ही महंगाई आटा गिला करने लगी है।


    ये भी पढ़े-पटना हाईकोर्ट में 9 महीने बाद4 जनवरी से आमने-सामने की सुनवाई शुरू


    मेरा मानना है कि कंपनियों से मात्र अपील कर देने मात्र से बढ़ती कीमते नही आएगी इसके लिए सरकार को अपनी शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए।यह सारा महंगाई रूपी दोष भंडारण और सरकार के ढिलाई  से ही तो होती आयी है।सरकार को शक्ति प्रदान करती है कानून जो महंगाई और बेईमानी रोकने के लिए है और जब सरकार ही असीमित भंडारण का करने का कानून बना देगी तो सामान्य लोग महंगाई से तो भगवान ही बचा सकते हैं। 


    ये भी पढ़े-प्रचंड ने नेपाल में चीन को दिखाया ठेंगा, ओली के खिलाफ प्रचंड और तेज करेंगे आंदोलन


    MSP के बारे में सही राय है कि पैक्सों के द्वारा धांधली का ख़बर आते रहता है लेकिन किसान भी यह जान जाते है कि सही कीमत क्या है।और जब MSP का कानून बन जाएगी तो यह सोना में सुहागा होगी।सरकार जब बोल रही है कि मंडियां और MSP बंद नही होगी तो वही लिख कर देने यानी कानून बनाए जाने में क्या हर्ज है।कानूनों से सुधार संभव तभी है जब ईमानदारी से लागू हो। 


    ये भी पढ़े-पाकिस्तान सरकार ने ग्वादर पोर्ट की घेराबंदी का कार्य रोका,चीन के निवेश पर मंडराया खतरा


    इसी भारत मे महाराष्ट्र के गाँव हिरवे बाजार भी है आखिर उस गाँव को इस कानून की जरूरत क्यों नही पड़ी क्योंकि वे गांधी जी के सपनो के अनुसार गाँव को सजाया और आज भारत में सबसे आगे है।सरकार उस ब्यवस्था से क्यों नही सिख रही है।इस गाँव के किसान 3 कानून को छलावा मात्र मानती है जिसको वापस ले सरकार।हवन कार्यक्रम में अजय कुमार,गंगासागर राय,रामबाबू साधु,सुकुलचंद ठाकुर,वकील साव,राकेश यादव, बिफन पहलवान, कुणाल कुमार,करण यादव,नीतीश राय,धरम पासवान,संतोष कुमार,मुकेश यादव,मोती लाल राय आदि सम्मलित थे। 

     



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad