मिर्जापुर,मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यो का लिया जायजा
We News 24 Hindi » मिर्जापुर,उत्तर प्रदेशमिर्जापुर से दिनेश पटेल की रिपोर्ट
We News 24 Hindi » मिर्जापुर,उत्तर प्रदेश
मिर्जापुर से दिनेश पटेल की रिपोर्ट
मिर्जापुर: विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के लालपुर कोठीलवा गांव में मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के तहत बन रहे आवास के विकास को मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने देखा और मुंशहरों को बेहतर जीवन जीने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम विकास कार्यों को लालपुर कोठीलवा में स्थापित कराकर उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए तमाम विकास कार्यों के बारे में बताया इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता ठीक है .
इन आवासों को मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित किया जाएगा ऐसी कॉलोनी होगी जिसका पूरा प्रदेश मिसाल देगा . उन्होंने बताया कि इन कालोनियों में मुख्य सड़क से जोड़ता रोड पानी निकासी के लिए नाली सभी घरों में बिजली एवं आरो जैसा पानी होगा उन्होंने कहा कि शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहे हैं जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है इसके लिए गांव में जिसके द्वारा पूरे गांव के लोगों को समय-समय पर प्रशिक्षण एवं ग्रुप बनाकर उन्हें स्वस्थ बनाया जाएगा। समृद्ध होंगे कोठीलवां के मुसहर
राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत लालपुर कोठिलवा के मुसहरों को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने के लिए सीडीओ अविनाश सिंह ने कहा कि इस आधुनिक युग में हाथ से बने दोना पत्तल का कोई महत्व नहीं रह गया है।
इसलिए इन मुसहरों को स्वस्थ्य और समृद्ध बनाने के लिए सरकार उन्हें आजीविका मिशन के तहत उन्हें एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें समूह के जरिए पैसा उपलब्ध कराएगी, और उन्हें दोना पत्तल बनाने की मशीन देने के साथ इन दोना व पत्तलों के लिए बाजार भी उपलब्ध कराएगी। क्योंकि हाथ से बना दोना पत्तल आज के परिवेश में आउट ऑफ फैशन हो गया है।
धुरकर के मुसहरों को मार्डन बनाएगी सरकार
मिर्जापुर जनपद के
राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत धुरकर गांव के मुसहर मॉडर्न होंगे। उनका जीवन स्वस्थ एवं समृद्ध होगा इसके लिए सीडीओ अविनाश सिंह के आह्वान पर मड़िहान तहसील में शुक्रवार को 31 मुसहरों को 0.376 हेक्टेयर भूमि आवासीय पट्टा दिया गया। साथ में उनको तुरंत नाप कर उन्हें उनका अधिकार भी दे दिया गया।सीडीओ ने बताया कि धुरकर में जो कॉलोनी बनेगी वह यू आकार की होगी और प्रदेश में अनुकरणीय होगी। मेन रोड से पक्की सड़क बनेगी और यू आकार के बीच में जो जगह बचेगा उस में खुला व्यायामशाला होगा। सरकार की सोच है कि कार्य के साथ-साथ व्यक्ति स्वस्थ रहें इसके लिए सरकार उन्हें इस तरह की सुविधाएं दे रही है। हर घर बिजली, पानी एवं शौचालय युक्त होगा। इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें 1 लाख 30 हजार तीन किश्तों में दिया जाएगा। साथ ही 19 सौ 95 रुपए मजदूरी के रूप में दिया जाएगा।
ये भी पढ़े-LIVE VIDEO: अभी-अभी -राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास बम ब्लास्ट, इजरायल ने कहा- आतंकी हमला
बुधवार को होगा भूमि पूजन
मिर्जापुर के सीडीओ अविनाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के निर्माण कार्य के लिए बुधवार को भूमि की पूजन होगी और दो महीने के अंदर इस कार्य को पूरा करा लिया जाएगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन आवासों का उद्घाटन एवं लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे।
मड़िहान उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार की प्रशंसा
मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि मैं जिलाधिकारी मिर्जापुर से निवेदन करूंगा कि इन दोनों अधिकारियों को उनकी कार्यशैली के अनुसार उन्हें प्रोत्साहित करें, क्योंकि उनका कार्य अनुकरणीय है।
No comments