• Breaking News

    मोदी सरकार षड्यंत्रकारी तरीके से मांग रहे है न्याय



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार 
    असफाक खान की रिपोर्टर


    सीतामढ़ी: किसानों के सच्चे हमदर्द पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की 55 वीं पुण्यतिथि के मौके पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने भारतीय युवा कांग्रेस के एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम कार्यक्रम का शुरुआत किया। इसके तहत डुमरा प्रखंड के भासर मच्छहा दक्षिणी पंचायत के किसानों ने एक मुट्ठी मिट्टी लेकर किसान आंदोलन के दौरान शहीद अन्नदाताओं को श्रद्धांजलि देने के साथ कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ जारी महा-आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।



    ये भी पढ़े-आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती भेजे गए14 दिनों की न्यायिक हिरासत में



    इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत देशभर से शहीद किसानों को समर्पित मिट्टी से दिल्ली में भारत वर्ष के नक़्शे का निर्माण किया जाएगा।



    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी नगर परिषद आधार कार्ड सेंटर पर ऑपरेटर के रवैया से लोगो में आक्रोश,ऑपरेटर रौनक कुमार ताला लगाकर फरार



    शम्स ने कहा कि मोदी सरकार षड्यंत्रकारी तरीके से न्याय मांग रहे देश के अन्नदाता किसानों को ‘थकाने और झुकाने’ की साजिश कर रही है। काले कानून खत्म करने की बजाए सरकार 47 दिन से ‘मीटिंग-मीटिंग’ खेल रही है तथा किसानों को ‘तारीख पर तारीख’ दे रही है। 73 साल के देश के इतिहास में इस निर्दयी व निष्ठुर सरकार ने जुल्म से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस हाड़ कंपकपाती ठंड में अब तक करीब 61 अन्नदाता शहीद हो चुके हैं। देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह से आज तक किसानों के प्रति सांत्वना का एक शब्द नहीं निकला।



    ये भी पढ़े-गोपालगंज - सासामुसा में ट्रेन के इंजन से कटकर युवक का मौत



    शम्स ने बताया कि एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखंडों के किसानों से उपलब्ध कराई जाने वाली मिट्टी को दिल्ली स्थित भारतीय युवा कांग्रेस मुख्यालय भेजा जाएगा। युवा कांग्रेस की ओर से जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


    ये भी पढ़े-चीनी कठपुतली प्रधानमंत्री ओली ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर,भारतीय क्षेत्रों को फिर से बताया



    मौके पर अफ़रोज़ आलम, विवेकानंद यादव, नीतीश कुमार, तुफ़ैल अहमद, नसीम अहमद, ज़िमदार सिंह, जितेंद्र महतो, जगेश्वर महतो, महेश महतो, वैदेही शरण यादव, महेंद्र ठाकुर, राहुल आनंद, युगल सिंह, सुनील कुमार, संजय सिंह, मिथिलेश कुमार, फकीरा मुखिया, अमित लाल, फुदेन ठाकुर, राम दरेश शर्मा, उमेश महतो, सुकिंदर महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad