• Breaking News

    30 जनवरी को मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले : RJD विधायक निरंजन राय



    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर ,बिहार
    नीरज कुमार की   रिपोर्ट



    मुजफ्फरपुर: के गायघाट विधायक निरंजन राय ने कटरा प्रखंड स्थित निजी विवाह भवन सभागार में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आयोजित की गई थी जिस में शिरकत किया और पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के आवाहन पर आगामी 30 जनवरी को किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाया जाना है .


    ये भी पढ़े-यूनाइटेड युथ गिल्ड के रीजनल कंट्री डायरेक्टर बने सैय्यद दानिश

     

    जिसको सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करने आए हैं और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक करपुरी ठाकुर के जयंती पचवारा का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया था, जिसमें 6 पंचायतों में अब तक जितने भी प्रतिनिधि जीते थे उन्होंने कोई काम नहीं किया विकास से कोसों दूर है यह कटरा प्रखंड के पंचायत एक-एक करके इस क्षेत्र की सारी समस्याओं का निदान करने का आज लोगों को आश्वासन दिए हैं और जल्द ही इन समस्याओं का निदान करने का कार्य करेंगे. 



    साथ ही साथ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के ऊपर जबरन तीन काला कृषि कानून रोकने का काम किया है जिसके विरोध में देश के विभिन्न  राज्यों के किसान आज सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं और उनकी मांग पूरी करने की वजह उनके आंदोलन में अपने लोगों को शामिल कर हिंसा करवाने में लगे हुए हैं गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के लाल किले पर जो हिंसक झड़प हुआ है वह किसानों ने नहीं सरकार के लोगों ने किया.


    ये भी पढ़े-सीतामढी के लाल के नेतृत्व में दरभंगा से सीतामढी तक रेल विद्युतीकरण का कार्य संपन्न हुआ।

     

    किसानों को बदनाम करने की यह सरकार की साजिश है जिसके खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर आंदोलन पर बैठे किसानों का समर्थन में मानव श्रृंखला के माध्यम से बल और मैसेज देने का काम करेगी कि हम भी आपके साथ हैं। वही  इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे छात्र राजद के कटरा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फैसल, प्रखंड सचिव संतोष कुमार, रंजीव कुमार, हैदर अली, सोनू कुमार, असगर, बुद्धू राम, दिलीप चौधरी, नूर आलम, भूवनेश्वर राम, संभू चौधरी,डबलू कुमार, वीरेन्द्र साहनी, मनीष सिंह, आलोक चोधरी, भरत सहनी, दिलीप चोधरी सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad