• Breaking News

    स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रवादी विकास पार्टी ने संगोष्ठी का किया आयोजन

     




    We News 24 Hindi »पटना
    ब्यूरो रिपोर्टर


    पटना, 12 जनवरी : स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रवादी विकास पार्टी बिहार के तत्वाधान में रेडक्रास सोसाइटी साभागार पटना में बिहार की मौजूदा परिस्थितयों एवं विकल्प विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय रघुवर एवं संचालन इ. मनोज कुमार ने किया। संगोष्ठी का उदघाटन डा. अनूप श्रीवास्तव सेवानिवृत मुख्य आयकर आयुक्त भारत सरकार सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी विकास पार्टी नयी दिल्ली ने किया। 



    ये भी पढ़े-बिहार में अपराधियों का बोलबाला ,राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइन्स स्टेशन मनेजर को गोली मारकर हत्या



    इस अवसर पर श्रीमती किरण श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) राष्ट्रवादी विकास पार्टी नयी दिल्ली, अशोक कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रा.वि.पा, श्री सच्चिदानंद सिंह (राष्ट्र सेवा दल), राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.के श्रीवास्तव, श्री रौशन लाल अग्रवाल (अर्थशास्त्री संस्थापक अध्यक्ष आर्थिक न्याय संस्थान, भारत), पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन सिन्हा वरिष्ठ नेता रा.वि.पा बिहार, श्री ऋषिकेष सिन्हा रा.वि.पा, श्री प्रियरंजन रा.वि.पा, श्रीमती शिल्पी सिन्हा उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रा.वि.पा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के पूर्व नेता विनय कुमार श्रीवास्तव, श्री अरविंद कुमार सिन्हा, श्री लालजी यादव, श्री रामजी साव उर्फ बड़क, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के ही पूर्व नेता एवं सन 74 आंदोलन के सेनानी हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री सुनील कुमार सिन्हा, हाइकोर्ट के अधिवक्ता श्री अरविंद वर्मा, इ.मनोज कुमार ने अपनी बातों को रखा।


    ये भी पढ़े-GOOD NEWS:कोरोना वैक्नसीन की पहली खेप पुणे एयरपोर्ट पहुंची , दिल्‍ली के लिए हुई रवाना



    श्री सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से रिश्ता समाप्त कर राष्ट्रवादी विकास पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर लोकातांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने अपने सहायोगी के साथ शामिल हुये। इस अवसर पर श्री रवीन्द्र कुमार, श्री प्रेम कुमार, श्रीमती संपन्नता वरूण, श्री अजय कुमार अरोड़ा, सुश्री मानसी सिंह, श्री अमित कुमार को सम्मनित किया गया। इसके बाद श्री कुमार सुशील क्रांतिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के पूज्य पिताजी स्व.देव प्रसाद सिन्हा एवं संघर्षशील महिला नेत्री स्व. रेषु सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये सम्मेलन की समाप्ति की गयी।


      



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad