• Breaking News

    2021 के पहले दिन, राबड़ी देवी ने एक बड़ा राजनीतिक विस्फोट किया, कही नीतीश कुमार का महागठबंधन में स्वागत है



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार
    अमिताभ मिश्रा की रिपोर्ट 


    पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री पत्‍नी  ने नए साल के पहले दिन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात । नीतीश कुमार की महागठबंधन  में दोबारा एंट्री का विरोध करती रहीं राबड़ी ने सियासी बम) फोड़ते हुए कहा कि नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर पार्टी विचार करेगी। विदित हो कि आरजेडी के कई नेता इस संबंध में बयान दे चुके हैं, लेकिन लालू परिवार की तरफ से इसपर यह पहला बयान है। 


    ये भी पढ़े-भारत में कोरोना वैक्सीन लाने की तैयारी पूरी ? दो जनवरी को इमरजेंसी इस्तेमाल की मिल सकती है मंजूरी


    नीतीश कुमार की महागठबंधन में एंट्री पर होगा विचार राबड़ी देवी ने शुक्रवार को लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से महागठबंधन में शामिल करने पर उन्‍हें आपत्ति नहीं है। इस पर पार्टी के नेता मिल-बैठकर फैसला करेंगे। इसके लिए प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह अन्‍य नेताओं के साथ बात करेंगे। नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर आरजेडी नेताओं के हाल के बयानों को खुद नीतीश कुमार खारिज कर चुके हैं। इसके बाद खुद राबड़ी देवी का यह बयान मायने रखता है।


    ये भी पढ़े-कोलकाता :TMC नेता के घर कोयला तस्करी मामले में CBI ने छापा मारा , ममता बनर्जी के भतीजे का करीबी है आरोपी

     

    बिहार में भी जेडीयू विधायकों को तोड़ सकती है बीजेपी राबड़ी ने अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के छह विधायकों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा तोड़ लिए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। कहा कि बीजेपी बिहार में भी ऐसा कर सकती है। बीजेपी की साजिश का पता पहले नहीं लगता, उसपर अमल के बाद पता चलता है। अरुणाचल की घटना को अवसर के रूप में देख रहे लालू सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार को साथ लाने के लिए लालू प्रसाद यादव संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के कुछ बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। 


    बीजेपी को कमजोर करने के लिए लालू की इस रणनीति में तेजी अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद आई है। वहां बीजेपी द्वारा जेडीयू विधायकों को तोड़ने से नीतीश कुमार की नाराजगी को लालू अवसर के रूप में देख रहे हैं।




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad