• Breaking News

    सीतामढ़ी नगर परिषद आधार कार्ड सेंटर पर ऑपरेटर के रवैया से लोगो में आक्रोश,ऑपरेटर रौनक कुमार ताला लगाकर फरार



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार 
    पवन साह की रिपोर्टर


    सीतामढ़ी:गर परिषद में स्थित आधार कार्ड सेंटर पर लापरवाही का मामला सामने आया है सीतामढ़ी नगर परिषद में स्थित आधार केंद्र पर आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर की लापरवाही कहे या जानबूझकर आड़े हाथों दलाली को लेकर हो रही है मारामारी आधार कार्ड बनवाने पहुंचे स्थानीय लोग आपस में ही तू तू मैं मैं और नोकझोंक करने से बाज नहीं आते हैं वही स्थानीय लोगो  का आरोप है कि डाटा ऑपरेटर मनामने ढंग से पैसा का डिमांड करता है .यंहा तक़रीबन आधार केंद्र बंद ही मिलता है जब भी आते है तो ये इस आधार केंद्र से बिना काम करवाए वापस जाना पड़ता है 


    ये भी पढ़े-गोपालगंज - सासामुसा में ट्रेन के इंजन से कटकर युवक का मौत

     


    लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनवाने में पूरा दिन निकल जाता है कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पूरे दिन लाइन में खड़ा होने के बाद भी किसी तकनीकी खराबी के चलते अगले दिन आकर आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ता है लोगों ने आरोप लगाया कि ऑपरेटर गिने-चुने लोगों के का काम पैसे लेकर करता है .


    ये भी पढ़े-चीनी कठपुतली प्रधानमंत्री ओली ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर,भारतीय क्षेत्रों को फिर से बताया



     आधार कार्ड बनाने वाला रौनक कुमार का  लाइसेंस अभिलंब रद्द किया जाए रौनक कुमार द्वारा  लोगों को बुलाकर सिर्फ परेशान किया जा रहा है पैसा लेने के बाद  भी काम नहीं करता है मनमाने ढंग से पैसा लेता है जैसे लोगो की  परेशानी युवा राजद नगर अध्यक्ष मुकेश पाल को चला तो वो वी न्यूज 24  और  हिंदुस्तानअखबार के  न्यूज़ रिपोर्टर को बुलाकर सारी बाते बताई मिडियाकर्मी  को देख  जो आधार केंद्र पर  ताला लगाकर रौनक कुमार फरार हो गया युवा राजद नगर अध्यक्ष मुकेश पाल साथ में नगर प्रधान महासचिव लाल जी ठाकुर भी मौजूद थे .



    आपको बताते चले की लोगो के हंगामे को देखेते हुए सीतामढ़ी नगर परिषद के कार्यपालक पधाकरी ने इस आधार केंद्र को अविलम्ब बंद करने का मौखिक आदेश दिया .



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad