• Breaking News

    बिहार में मुर्दा पहुंचा बैक अंतिम संस्कार के लिए पैसे निकालने ,बैंक कर्मचारी के उड़े होश ,मनेजर को देने पड़े पैसे



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार

    अमिताभ मिश्रा  की  रिपोर्ट।


    पटना: जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावा गांव एक अजीबोगरीब घटना घटी एक  को अपने अंतिम संस्कार के लिए पैसे लेने बैंक पंहुचा तब बैंक में  अफरा-तफरी का माहोल बन गया । सब हक्के बक्के हो गए । और बैंक प्रबंधक को देने पड़े पैसे । घबराइए नहीं, यह कोई भूत-प्रेत और नही अंधविश्‍वास का कोई वाक्या नहीं है .


    आपको बताते चले की यह घटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावा गांव की है जंहा महेश यादव नामक व्यक्ति जिसकी उम्र 55 साल है  उनका देहांत  मंगलवार को हो गई। वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे । उनकी मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोगों ने केनरा बैंक की स्‍थानीय शाखा से उनके खाते में जमा रकम की मांग की, लेकिन बैंक प्रबंधन ने नॉमिनी नहीं रहने तथा कानूनी प्रावधानों का हवाला देकर तत्‍काल पैसे देने से मना कर दिया। इससे लोग आक्रोशित हो गए। उन्‍होंने महेश यादव का शव बैंक के अंदर रख दिया तथा पैसे की मांग करने लगे।



    ये भी पढ़े-Farmers Protest:किसानों का ऐलान 26 जनवरी को होगी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च ,आज है शक्ति प्रदर्शन ,इन रास्तो पर जाने से बचे


    शव को बैंक में रख मांगे अंतिम संस्कार के पैसे


    प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावा गांव के महेश यादव (55 साल) की मौत मंगलवार को हो गई। वे बीते कुछ समय से बीमार थे। उनकी मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोगों ने केनरा बैंक की स्‍थानीय शाखा से उनके खाते में जमा रकम की मांग की, लेकिन बैंक प्रबंधन ने नॉमिनी नहीं रहने तथा कानूनी प्रावधानों का हवाला देकर तत्‍काल पैसे देने से मना कर दिया। इससे लोग आक्रोशित हो गए। उन्‍होंने महेश यादव का शव बैंक के अंदर रख दिया तथा पैसे की मांग करने लगे।



    ये भी पढ़े-ट्रंप समर्थक और बाइडेन समर्थक एक दूसरे पर हुए हमलावर ,पुलिस झड़प में एक की मौत

    शाखा प्रबंधक ने जेब से दिए 10 हजार रुपये


    घटना के कारण बैक शाखा में करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। अंतत: शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने अपनी ओर से अंतिम संस्‍कार के लिए 10 हजार रुपये दिए। इसके बाद ग्रामीण शव काे लेकर श्‍मशान के लिए रवाना हुए।


    ये भी पढ़े-बिहार कोंग्रेस में बागी हुए विधायक ,19 में से 11 विधायक छोड़ सकते है हाथ का साथ


    क्‍या है पूरा मामला, जानिए


    दरअसल, महेश यादव ने शादी नहीं की थी और उनका कोई वारिस या स्‍वजन भी नहीं था। केनरा बैंक में उनके खाते में 1.18 लाख रुपये जमा हैं। बैंक खाता का कोई नॉमिनी नहीं रहने के कारण शाखा प्रबंधक ने रकम देने में असमर्थता जताई। महेश यादव ने अपने खाते का केवाइसी भी नहीं कराया था। इस मामले में शाखा प्रबंधक ने कहा कि मृतक महेश यादव के वारिस या स्‍वजन के दावा करने पर बैंक जमा धन हस्‍तांतरित करने की 
    कार्रवाई करेगा। 




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad