• Breaking News

    पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी,वर्षो से फरार चल रहे हत्या और दहेज हत्या मामले में नामजद आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार।





    We News 24 Hindi »पटना/बिहार 

    अवधेश सिंह के साथ वशिष्ठ कुमार एवं रईस अहमद की रिपोर्ट 


    पटना :-दअरसल बिहटा पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थानाक्षेत्र के अलग-अलग जगहों से विभिन्न कांड में फरार कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है , जिसमे बिहटा के राघोपुर से 18 महीनों से फरार हत्या के आरोपी  कुंदन नट को गिरफ्तार किया है।वही इसके अलावा दहेज हत्या मामले में एक साल से  फरार चल रहे आरोपी को बिहटा टोला से गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान आलोक यादव के रूप में हुई है । 



    ये भी पढ़े-ममता बनर्जी इस्लामी आतंकवादी हैं,चुनाव के बाद बांग्लादेश में शरण लेनी होगी



    वहीँ चोरी की दो बाइक  के साथ चार चोर को एक पल्सर 220 और पैशन प्रो के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान अरविंद कुमार ,सोनू कुमार दोनों करजा थाना नौबतपुर ,वहीँ दो अन्य दीपक कुमार देवकुली और रौशन कुमार बिहटा टोला से गिरफ्तार किया वही इसके अलावा दो बकरी चोरी करते सोमो विकटा गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है ।जिसके पहचान पटना के चितकौरा पुल का रहने वाला सन्नी कुमार और बिहटा के श्रीरामपुर गांव निवासी  चपल नट के रूप में हुई है वही दोनो के वाहन से पुलिस ने चार बकरी भी बरामद की है। 




    इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को समकालीन अभियान के तहत विभिन्न इलाकों से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है।वही 8 गिरफ्तार अपराधियों में से दो लोग हत्या और दहेज हत्या में कई सालों से फरार चल रहे थे जिस को गिरफ्तार किया है।साथ ही अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तारी हुई है सभी को एक साथ जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है। 




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad