• Breaking News

    पुलिस ने ट्रक से जा रही भारी मात्रा मे अवैध शराब किया जप्त



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार

    वशिष्ठ कुमार की  रिपोर्ट 

       

                          

     पटना:  बिहार मे एक तरह आपराधिक घटना मे बेतहाशा वृद्धि हो रही है तो दूसरी ओर अवैध शराब की कारोबार भी जमकर कारोबार कर रहे है l बढ़ती अपराध और शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर कठोर कदम उठाने की बाते करती है l पुलिस प्रशाशन को लगातार नीतीश सरकार दिशा निर्देश दे रही है लेकिन अपराध और शराब की बिक्री रुकने के बजाय दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है l


    ये भी पढ़े-पटना दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, बिहार का 'क्राइम ब्लॉक' बना नौबतपुर

     

    जिसका जीता जागता उदाहरण है आज सुबह पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल  के रानीतलाब  थाना के क्षेत्र के पडौली गाँव के पास स्थित पटना- औरंगाबाद NH- 139 मुख्य मार्ग पर पुलिस ने एक ट्रक पर  भारी मात्रा मे 4255 लीटर इंग्लिस शराब की  खेप अरवल से  पटना की ओर जाने के क्रम  मे एक दूसरे वाहन से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त  हुई ट्रक से बरामद कर इस मामले की गहन जाँच मे जुटि है l वही मौके देखकर ट्रक चालक फरार हो गया l 

    ये भी पढ़े-Tandav , वेब सीरीज तांडव हुआ FIR,यूपी पुलिस नामजद आरोपियों से करेगी मुंबई में पूछताछ


     

    जानकारी के अनुसार पालीगंज डीएसपी मो० तनवीर अहमद ने बताया की आज सुबह पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्र रानीतलाब थाने की पुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक पडौली गाँव के पास घने कोहरे के कारण दूसरे वाहन से टकरा कर दुर्घटना हो गई है l  इस मौके पर पुलिस पहुँचकर ट्रक को जाँच किया तो भारी मात्रा मे बोरे मे भरकर ले जाई जा रही इंग्लिस की बोतले बरामद हुई l घने कोहरे की मौके का फ़ायदा उठाकर ट्रक का चालक और खलासी भाग गया l पुलिस इस मामले की गहन जाँच करकर रही है शराब कारोबारियों को पकड़ने मे जुटि है l 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad