• Breaking News

    अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    आरती गुप्ता की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर कर फ़िल्मी अमिताभ बच्चन की आवाज में दो गज दुरी मास्क  है जरुरी वाला  मोबाइल कॉलर ट्यून हटाने की मांग की गई है। आपको बताते चले जब आपको कोई जरुरी फोन करना होता है तो तक़रीबन एक मिनट तक कॉलर ट्यून बजता है उसके बाद आपका फोन कनेक्ट होगा। 


    ये भी पढ़े-जीतन राम मांझी ने की दबाव की राजनीति शुरू , एमएलसी के साथ एक और मंत्री पद माँगा



    जानकारी के अनुसार, किसी भी मोबाइल कॉल से पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में बनाई गई मोबाइल कॉलर ट्यून के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोरोना से बचाव के कुछ तरीके बताए जाते हैं। 

     
    राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के केसों में कमी का दौर लगातार जारी है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी घटकर 1 फीसदी से नीचे बना हुआ है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 650 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6.28 लाख से अधिक हो गई है। वहीं कल संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 10,625 हो गई है।


    ये भी पढ़े-जम्मू कश्मीर अशांति फ़ैलाने के लिए 400 आतंकी बैठे है लांचिंग पैड पर


    दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 654 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 16 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6,28,352 हो गई है। बुधवार को दिल्ली में 719 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर चले गए।


    राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 4481 एक्टिव केस बचे हैं, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 4562 था। वहीं, अब तक कुल 6,13,246 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 10,625 हो गई है।


    ये भी पढ़े-बिहार में मुर्दा पहुंचा बैक अंतिम संस्कार के लिए पैसे निकालने ,बैंक कर्मचारी के उड़े होश ,मनेजर को देने पड़े पैसे


    दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 74,650 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 39,623 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 35,027 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 9,08,1233 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 4,77,959 टेस्ट किए गए हैं।  



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad