• Breaking News

    सीतामढी के लाल के नेतृत्व में दरभंगा से सीतामढी तक रेल विद्युतीकरण का कार्य संपन्न हुआ।




    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी ,बिहार
    असफाक खान  की  रिपोर्ट


     सीतामढ़ी: दरभंगा से सीतामढी तक रेल विद्युतीकरण का निरीक्षण मुख्य संरक्षा आयुक्त अनंत एम चौधरी के द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि दरभंगा  से सीतामढ़ी तक 77 किलोमीटर के रेल विद्युतीकरण का कार्य मुख्य परियोजना प्रबंधक,दानापुर श्री अभय कुमार चौधरी के कुशल नेतृत्व में किया गया ।


    ये भी पढ़े-BIG BREAKING :बिहार के वैशाली में एक्सिस बैंक की शाखा से 40 लाख रुपये की लूट


    मुख्य संरक्षा आयुक्त ने बहुत ही गहन निरीक्षण के बाद विद्युत इंजन से 110 किलोमीटर के रफ्तार में दरभंगा से सीतामढी तक सफलता पूर्वक ट्रायल किये।अब जल्द ही सीतामढ़ी से समस्तीपुर और चारो तरफ के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेन परिचालन शुरू होगा।समस्तीपुर से दरभंगा एवं जयनगर और सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर तक विद्युतीकरण का सीआरएस पहले हो चुका है। सीतामढ़ी से रक्सौल तक का कार्य प्रगति पर है।जल्द ही कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।


     अब सीतामढ़ी ग्रीन सिटी के श्रेणी में आ जायेगा। अभय कुमार चौधरी मूलतः सीतामढ़ी के रहने वाले है।  चौधरी वरीय अधिवक्ता,सीतामढी सुरेन्द्र चौधरी के सुपुत्र है। इनके कुशल नेतृत्व एवम् मार्गदर्शन से रेल विद्युतीकरण का कार्य समय से पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया। अभय कुमार चौधरी एक बहुत ही सजग एवं दूरदर्शी अधिकारी है।श्री चौधरी ने रेल विद्युतीकरण का कमान संभाले तबसे 1000 किलोमीटर से ज्यादा का विद्युतीकरण किया गया।श्री चौधरी के नेतृत्व में काफी कम समय में ज्यादा काम किया गया।


    ये भी पढ़े-किसान नेता राकेश टिकैत सरेंडर करने से किया इनकार.कहा आन्दोलन जारी रहेगा

     

    चौधरी को बहुत ही अवार्ड से नवाजा जा चुका है। सीतामढी के लाल के नेतृत्व में रेल विद्युतीकरण का कार्य होने से लोगों में खुशी का माहौल है। विद्युतीकरण होने से  डीजल का बचत होगी।इस मौके पर उप मुख्य विद्युत अभियंता  विश्वम्भर नाथ, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता/प्रभारी आमोद कुमार सिंह, एवं अन्य मौजूद थे। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad