• Breaking News

    राजस्थान : निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत से गहलोत हुए गदगद





    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    राजकुमार की  रिपोर्ट



    राजस्थान: में 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव की मतगणना हो रही है। इस चुनाव में कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है। कांग्रेस ने अब तक के नतीजों में बीजेपी को पीछे छोड़ा हुआ है। राज्य में 90 स्थानीय निकायों के 3035 वार्डों में से 994 वार्डों के घोषित परिणामों में कांग्रेस ने 398 वार्डों में जीत दर्ज की है।


     वहीं, भाजपा ने 333 वार्डों में, 14 पर राकांपा और 12 पर आरएलपी ने जीत हासिल की है. माकपा और बसपा ने एक-एक सीट पर और 235 सीटों पर निर्दलीय सदस्यों ने जीत दर्ज की है। राज्य के 20 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका में गुरुवार को मतदान हुआ था।


     आज नगर निगम की इन सीटों के लिए मतगणना हो रही है। इनमें अब तक कांग्रेस बाजी मारते दिख रही है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। ये चुनाव भी कांग्रेस के लिए एक तरह से चुनौती थी। क्योंकि वह सत्ता में है और उस पर अच्छे प्रदर्शन का
     दबाव था। फिलहाल कांग्रेस इसमें कामयाब होते दिख रही है।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad