• Breaking News

    शमा परवीन कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिला आईकॉन के रूप में भाग लेंगे

     






    We News 24 Hindi »पटना/बिहार 

    राजकुमार की  रिपोर्ट 

                             


     पटना: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को अधिवेशन भवन में होगा। इस आयोजन के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।


    ये भी पढ़े-स्वामी विवेकानंद जयंती का समापन समारोह का आयोजन


    जिलाधिकारी ने समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया । इसके तहत मास्क/ सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी का पालन कराने का निर्देश दिया .। सिविल सर्जन पटना को कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम की प्रतिनियुक्ति कर सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। नव पंजीकृत निर्वाचकों हेतु इपिक का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम वीवीपट का प्रदर्शन कर लोगों को तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी। 



    ये भी पढ़े-वाराणसी एनडीआरएफ ने मनाया 16वां स्थापना दिवस


    इस अवसर पर मगध महिला कॉलेज की निर्वाचक साक्षरता क्लब की छात्राओं द्वारा निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग करने का निर्देश दिया गया है। समारोह में स्टेट आईकॉन एवं जिला आईकॉन भी भाग लेंगे। जिला आइकॉन के रूप में सुश्री शमा परवीन ,कबड्डी खिलाड़ी हैं। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad