• Breaking News

    BREAKING:सीतामढ़ी का ड्राइवर ने पटना में लगाई फांसी



    We News 24 Hindi »पटना
    अमिताभ मिश्रा की रिपोर्टर


    पटना:पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 10 में सीतामढ़ी के चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव बंद कमरे के अंदर पंखे के हुक से लटकता मिला। मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों का देर रात तक पता नहीं चल सका था। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।


    ये भी पढ़े-Good Luck Jerry :एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म का शेयर किया पहला लुक



    पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही के मुताबिक, सुनील पिछले पांच साल से पत्नी और चार बच्चों के साथ किराये के कमरे में रहता था। पत्नी और बच्चे एक माह से गांव में हैं। रविवार की रात किसी परिचित के अंतिम संस्कार के बाद वह अपने कमरे पर आया था। इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार दोपहर तक जब उसका कमरा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो फंदे पर उसका शव लटकता दिखा। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की से उसका मोबाइल बाहर निकला। 


    ये भी पढ़े-बिहार में भाजपा और जेडीयू की लड़ाई में , तेजस्वी बनेंगे अगले मुख्यमंत्री



    पुलिस की मानें तो उसके मोबाइल में 44 मिस्ड कॉल थे। मृतक के एक परिचित के नम्बर पर फोन कर पुलिस ने घटना की जानकारी दी। उसके परिजन सीतामढ़ी से पटना के लिए चल दिये हैं। थाना प्रभारी का कहना था कि कमरे को सील कर दिया गया है। परिजनों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर एफएसएल टीम भी बुलाई जाएगी। जब्त मोबाइल में मिस्डकॉल किसके हैं, यह जानने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों द्वारा जो आवेदन दिया जाएगा, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।  



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad