• Breaking News

    सीतामढ़ी युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की दरों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ PM मोदी का पुतला दहन किया

     



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार
    पवन साह  की  रिपोर्ट


    सीतामढ़ी: पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की दरों में लगातार हो रही वृद्धि से नाराज़ सीतामढ़ी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में डुमरा मुख्यालय के लक्ष्मी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में हुई बढ़ोतरी अविलंब वापस लेने की मांग कर रहे थे। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी: आरोग्य ग्रामीण हेल्थ केयर फाउंडेशन का हुआ शुभारंभ


    इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने का वादा करके बहुमत में आई मोदी सरकार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है। डीजल  81.84 रुपए, पेट्रोल 89.16 रुपए और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 791 रुपए हो गई है। अच्छे दिन का वादा करने वालों ने आम आदमी की कमर ही तोड़ दी है। लगातार बढ़ती महंगाई से हर वर्ग पेरशान है। अगर डीजल, पेट्रोल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती नहीं की गई तो जल्द ही युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में संसद का घेराव किया जाएगा। 



    ये भी पढ़े-नितीश सरकार के खिलाफ शोशल मिडिया पर लिखने वालो पर होगी क़ानूनी कार्यवाही


    मौके पर वैदेही शरण यादव, अफ़रोज़ आलम, सुनील कुमार, मो.सलमान खान, मो.शमे आलम खान, रंजीत कुमार, मो.हसन खान, धर्मेंद्र कुमार, शिवनाथ राय, आरफीन खान, जमाल खान, अरमान, जुनैद, राजा, भरत कुमार, रामनाथ यादव, नूरे खान, गुड्डू, ओसैद, रियाज़, मुकेश लाल, संजय सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad