• Breaking News

    मुख्यमंत्री नितीश कुमार से ज्यादा आमिर है उनका बेटा निशांत



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार
    अमिताभ मिश्रा की रिपोर्ट 


    पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी मंत्रियों की अपनी संपत्ति का ब्योरा जारी कर दिया है। कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर अपलोड ब्योरे के मुताबिक नीतीश कुमार का गायों से प्रेम  बढ़ता जा रहा है। इस मामले में वे लालू परिवार  के गौ-पालन से समानता रखते नजर आते हैं। ब्‍योरे के मुताबिक नीतीश कुमार के पुत्र निशांत करोड़पति हैं। संपत्ति के मामले में निशांत अपने पिता पर भारी हैं।



    ये भी पढ़े-2021 के पहले दिन, राबड़ी देवी ने एक बड़ा राजनीतिक विस्फोट किया, कही नीतीश कुमार का महागठबंधन में स्वागत है


    मुख्यमंत्री के पास 12 गायें और छह बछड़े


    नीतीश कुमार की नकदी लगातार घट रही है, किंतु पशुधन में इजाफा हो रहा है। मुख्यमंत्री के पास वर्तमान में 12 गायें और छह बछड़े हैं। साल भर पहले दस गायें और उसके एक साल पहले मात्र आठ गायें थीं। इस तरह तीन सालों के दौरान मुख्यमंत्री की चार गायें बढ़ी हैैं।


    ये भी पढ़े-भारत में कोरोना वैक्सीन लाने की तैयारी पूरी ? दो जनवरी को इमरजेंसी इस्तेमाल की मिल सकती है मंजूरी

    लगातार घट रही नीतीश कुमार की नकदी


    ब्योरे के मुताबिक नीतीश कुमार के पास वर्तमान में मात्र 35 हजार 885 रुपये नकद हैं। इसमें लगातार कमी आ रही है। 2018 में नकद के रूप में जहां 42 हजार पांच सौ रुपये थे, जो 2019 में घटकर 38 हजार 39 रुपये रह गए थे। इस बार करीब पौने चार हजार रुपये और कम गए। बैंकों में जमा उनके पैसे में भी कमी आई है। अभी तीन अलग-अलग खातों में उनके पास कुल साढ़े 34 हजार रुपये हैं। पिछले साल 40 हजार और 2018 में 42 हजार रुपये थे।


    ये भी पढ़े-कोलकाता :TMC नेता के घर कोयला तस्करी मामले में CBI ने छापा मारा , ममता बनर्जी के भतीजे का करीबी है आरोपी


    पिता नीतीश से ज्यादा अमिर हैं बेटे निशांत


    नीतीश कुमार से ज्यादा उनके पुत्र निशांत धनवान हैं। हालांकि, निशांत के पास नकद मात्र 28 हजार 297 रुपये ही हैं, लेकिन पीपीएफ खाते में 25.43 लाख रुपये जमा हैं। जबकि, 78.50 लाख रुपये फिक्स्ड डिपोजिट भी है। मुख्यमंत्री के पास 11.32 लाख की एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी है। निशांत के पास 6.40 लाख की एक हुंडई कार है। मुख्यमंत्री के पास 98 हजार और निशांत के पास 20.73 लाख के आभूषण हैं। नीतीश के पास 16.53 लाख की चल संपत्ति है और 40 लाख की अचल संपत्ति के रूप में दिल्ली के द्वारका में फ्लैट है। निशांत की नालंदा के कल्याण बीघा, बख्तियारपुर एवं पटना की अचल संपत्तियों की कीमत एक करोड़ 48 लाख की बताई गई है। 




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad