• Breaking News

    लालगंज महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गयी।

     

    We News 24 Hindi »वैशाली/लालगंज 

    नागमणि की रिपोर्ट 

    वैशाली :  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 जनवरी को लालगंज महाराणा प्रताप चौक स्थित पर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गयी।लालगंज भाजपा विधायक संजय सिंहं एवं लोजपा  नेता प्रभात  सिंह  चौहान  के   दिशा निर्देश में   पुण्यतिथि  मनाई गयी  ।


    ये भी पढ़े-सावधान ऐसे लोग ना लगवाये कोरोना के वैक्सीन,वैक्सीन बनाने वाली कम्पन्नी ने दी चेतावनी


    पुणयतिथी में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत अन्य  समाजसेवियों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति को स्नेह प्रेम से साफ सफाई कर पूजन पाठ के बाद माल्यार्पण किया और महाराणा प्रताप अमर रहे का नारा लगागर मिठाई प्रसाद के रूप में वितरण किया.




    पुण्यतिथि में शामिल  राकेश सिंह,प्रभात सिंह चौहान,जिला कॉर्डिनेटर राजीव कुमार सिंह,भाजपा नेता अमरनाथ सिंह,समाजसेवी रंजन सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जैकी सिंह,भाजपा मंडल महामंत्री विनीत कुमार,नवल कुंवर,बजरंग दल ग्रामीण संयोजक संटू सिंह,घटारो दक्षिणी पंचायत मुखिया पति ललन सिंह,सुबोध कुमार सिंह,लालगंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन नवीन सिंह माधव सिंह,ललीत सिंह,पैक्स अध्यक्ष कन्हाई सिंह उर्फ राजन सिंह,बिट्टू ,सिंह,कुणाल सिंह,प्रयाग सहनी, विपिन यादव,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री रविंद्र सिंह ,सुमन  कुमार भाजपा जिला प्रवक्ता घनश्याम कुमार सिंह इत्यादि सैकड़ो लोग मुख्यरूप से शामिल हुए.


    ये भी पढ़े-बिहार में अपहरण, हत्या, लूट और बलात्कार क्या यही सुशासन की सरकार है?


    भाजपा जिला प्रवक्ता घनश्याम सिंह ने बताया की महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाने की चर्चा करते लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह ने कहा है की जल्द ही महाराणा प्रताप की विशालकाय मूर्ति महाराणा प्रताप चौक पर लगाया जाएगा.


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad