• Breaking News

    गोपालगंज : कटेया में साइकिल सवार तिन स्कूली बच्चो को ट्रक ने रौदा ,एक छात्र की मौत

     


    We News 24 Hindi »गोपालगंज
    अविनाश कुमार की रिपोर्टर


    गोपालगंज: जिले के कटेया थाना अंतर्गत धनौती गांव के नजदीक  भोरे-कटेया मार्ग पर सोमवार को स्कूल से अलग-अलग  से घर लौट रहे तीन बच्चों को गन्ना लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक छात्र व एक छात्रा घायल हो गई। हादसे में छात्रा की मौत होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ तथा सीओ ने लोगों को समझा कर शांत कराया। लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। घायल दोनों बच्चों को रेफरल अस्पताल भोरे में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव के समीप पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया है।



    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर दुष्कर्म का विरोध करने पर पीड़िता का तोरा हाथ ,भाई के साथ भी किया बदमाशो ने मारपीट



    बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के लखराव गांव निवासी मुहर्रम मियां की पुत्री 17 वर्षीय सकीना खातून तथा इसी गांव के निवासी मुसाफिर मियां की पुत्री नजमुल खातून व पुत्र अब्दुल कलाम आलम कटेया नगर में स्थित हाईस्कूल में पढ़ाई करने गए थे। स्कूल बंद होने बाद तीनों बच्चे अलग-अलग साइकिल से एक साथ गांव लौट रहे थे। अभी ये धनौती गांव के समीप पहुंचे ही थे कि गलत साइड से आ रहे गन्ना लदे एक ट्रक ने तीनों बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही सकीना खातून की मौत हो गई तथा नजमुल खातून व इसका भाई अब्दुल कलाम गंभीर रूप से घायल हो गया। 


    ये भी पढ़े-BREAKING:सीतामढ़ी का ड्राइवर ने पटना में लगाई फांसी


    इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। लोग हादसे में मारी गई छात्रा तथा घायल बच्चों के स्वजन का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में पड़रिया पंचायत के मुखिया गौरीशंकर चौबे से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ राकेश कुमार चौबे तथा सीओ प्रियंका सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कर दिया। 


    लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। घायल भाई- बहन को रेफरल अस्पताल भोरे में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हादसे के बाद भाग रहे गन्ना लदे ट्रक को पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव के समीप पकड़ कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad