• Breaking News

    केंद्रीय मंत्री ने कहा ,बर्ड फ्लू पक्षियों से मानवों में भी फैल सकता है

    केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    अंजली कुमारी की रिपोर्ट।


    नई दिल्ली  : भारत  में बर्ड फ्लू की दस्तक ने एक  और समस्या  पैदा कर दिया है। इस सब के बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया है कि यह फ्लू पक्षियों से मानवों में भी फैल सकता है। हालांकि, भारत में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। 


    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटा



    उन्होंने आगे कहा, 'अभी तक मानवों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, ऐसा भी कोई सीधा सबूत नहीं जिससे यह साबित होता हो कि दूषित पोल्ट्री उत्पाद का सेवन करने से किसी में यह संक्रमण फैला हो। इसका कोई इलाज नहीं है, इसलिए सबी राज्यों को इसे फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने को कहा गया है जिसमें पक्षियों की आवाजाही पर रोक और उन्हें उचित तरह से नष्ट करना शामिल है।


    ये भी पढ़े-30 लाख की विदेशी शराब के साथ चालक गिरफ्तार, पूछताछ करने में जुटी पुलिस



    अभी तक भारत के पांच राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। ये राज्य हैं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, हरियाणा में यह फ्लू पोल्ट्री तक पहुंच चुका है, जबकि दूसरे राज्यों में जंगली या दूसरी जगहों से आए पक्षियों में बर्ड फ्लू फैला है।


    ये भी पढ़े-सामूहिक दुष्कर्म एवं पॉक्सो मामले में आरोपी को मिली उम्रकैद की सजा



    देश के विभिन्न राज्यों को बर्ड फ्लू के H5N8 स्वरूप (स्ट्रेन) को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट कर सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। कई राज्यों में कौओ और मुर्गों की मौतें हुई हैं, जबकि कई राज्यों में उन्हें मारना पड़ा है। केरल में तो मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है। वहीं, हरियाणा के पंचकूला जिले की फर्म में बीते 10 दिन के दौरान चार लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है।  




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad