• Breaking News

    एनडीआरएफ की मुख्यालय टीम ने जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता





    We News 24 Hindi »वाराणसी

    मिडिया रिपोर्ट 

    वाराणसी: स्थित अपने परिसर में एनडीआरएफ ने वॉलीबॉल की घरेलू श्रृंखला का आयोजन किया। जिसमें वाहिनी की विभिन्न सात कंपनियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में 07 जनवरी  से लगातार वाहिनी की टीमों ने कुल 24 मैच खेले,  जिसका आनंद उठाने के लिए  सभी रेस्क्युयर्स जवान एवं अधिकारी मौजूद रहे I इसी श्रृंखला में 18 जनवरी को 11 एनडीआरएफ की चार्ली कंपनी और मुख्यालय  कंपनी के बीच प्रतियोगिता का आखिरी और फाइनल मैच खेला गया । मुख्यालय कंपनी ने इस फाइनल मैच में 4 मैचों के सेट में 3 -1 से जीत हासिल की .



    ये भी पढ़े-VIDEO:BJP के शाहनवाज हुसैन और VIP के मुकेश सहनी ने विधान परिषद के लिए दाखिल किया नामांकन



    विजयी टीम को भव्य ट्रॉफ़ी के साथ सम्मानित किया गया। 11एनडीआरएफ उप महा निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा खिलाडियों के खेल को सराहा गया और शुभकामनाएं दी गई . 



           वाहिनी के कार्मिकों के साथ-साथ वाराणसी के जनसामान्य लोगों ने भी अपना उत्साह दिखाते हुए प्रतियोगिता में खेले गए मैचों का आनंद लिया और उचित दूरी बनाते हुए खेल के प्रति अपना उत्साह दिखाया । कोई भी खेल व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए बहुत आवश्यक व्यायाम है .


    ये भी पढ़े-TMC नेता ने BJP को कहा ,दूध मांगोगे तो खीर देंगे, बंगाल चाहोगे तो चीर देंगे




     अतः आज के समय जब देश और दुनिया  कोरोना महामारी से जूझ रही है वैसी स्थिति में स्वयं को स्वस्थ रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता  है . कार्मिकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने व खेल भावना के विकास के लिए नियमित रूप से  खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है . जिससे आपसी तालमेल, समझदारी और कार्यकुशलता में विकास होता है .



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad