कार्मिकों को सम्मानित कर एनडीआरएफ ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
We News 24 Hindi »वाराणसी /उत्तर प्रदेश
दीपक कुमार की रिपोर्ट
वाराणसी: देश के 72वें गणतंत्र दिवस को 11 एनडीआरएफ ने संकुल भवन स्थित अपने परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मनाया I गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर एनडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा विभिन्न आपदाओं में अद्वितीय राहत बचाव कार्य करने और बिम्सटेक डिजास्टर मैनेजमेंट एक्सरसाइज 2019-20 में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें डीजी डिस्क और प्रशंसा पत्र से भी सम्मानित किया गया I जिसमें श्री स्वराज कमल सहायक समादेष्टा, श्री अमित नंदन त्रिपाठी चिकित्सा अधिकारी, उप निरीक्षक चंदन कुमार सिंह, उप निरीक्षक बिशपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक दिगंबर सिंह, मुख्य आरक्षी अजय कुमार सहित 17 जवानों को डीजी डिस्क और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया I
ये भी पढ़े-ट्रैक्टर परेड को दौरान किसानों हुए हिसंक, किसानो ने 7 बस और पुलिस की गाड़ियां तोड़ दी,पुलिस ने लाठीचार्ज किया
11 एनडीआरएफ ने उत्तर प्रदेश में त्वरित कार्यवाही करते हुए वाराणसी में ईमारत गिरना, कानपुर में रेल हादसा, कानपूर नव-निर्मित ईमारत गिरना, कानपूर स्टोर गिरना व उसमें अमोनिया गैस का रिसाव होना, वाराणसी में पुल दुर्घटना, फैनी चक्रवात तथा प्रयागराज कुम्भ मेला 2019, वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान सेनेटाइजेशन, राहत सामग्री वितरण व लोगों को जागरूक करना इत्यादि महत्वपूर्ण ओपरेशन किये हैं I जिसमे वाहिनी के कार्मिकों ने भूख प्यास व आराम की चिंता न करते हुए साहस एवं बहादुरी से दिन-रात कार्य किया और सैकड़ों महत्वपूर्ण जीवन को बचाया है I
ये भी पढ़े-चलो हमारे साथ 21 किलोमीटर लंबी गोवर्धन परिक्रमा पर,जाने इसका महत्त्व ,देखे वीडियो
इस शुभ अवसर पर डीआईजी श्री आलोक कुमार सिंह और कमान्डेंट श्री कोशलेश राय द्वारा वाहिनी के सभी कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई I श्री कौशलेश राय, कमांडेंट ने बल के कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के गौरवान्वित कर देने वाले इतिहास में कई लोगों ने अपने प्राण न्योछावर करते हुए हमें एक गणतंत्र राज्य दिया है और इसे साफ़-सुथरा और सुरक्षित रखना हमारा परम कर्त्तव्य है I 11 एनडीआरएफ ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आई किसी भी प्रकार की आपदा में अपनी कुशलता और सेवा भावना से लाखों लोगों के जीवन की रक्षा की है I इस वर्ष भी एनडीआरएफ अपने ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को सार्थक करते हुए पूरे इन्तेजामात के साथ तैयार है और किसी भी आपदा में लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है I
No comments