• Breaking News

    ये किसान थे या आंतकवादी जिसने भारत प्राचीर का किया चीर हरण,तस्वीरों और VIDEO में देखें लाल किले का किया बुरा हाल



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    काजल कुमारी  की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली : जो लाल किला दिल्ली और भारत की पहचान है  जिस पर हर  भारतवासियों को गर्व है, और उसी  लाल किले की प्राचीर से हर स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री  तिरंगा फहराते हैं, उस ऐतिहासिक इमारत और घरोहर की ऐसी दुर्दशा होगी, किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी ।पर ऐसा हुआ और वि भी किसान आन्दोलन  ट्रैक्टर परेड के नाम पर  उपद्रवियों किया  जिसकी तस्वीरें देख आप विचलित हो जायेंगे क्या ये उपद्रवियों सच में किसान है जिसे हम अन्नदाता कहते है । किसानो प्रदर्शकारियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर  न सिर्फ निशान साहिब फहराया, बल्कि जमकर तोड़फोड़ भी की। लाल किले की दीवारों से लेकर गाड़ियों और कुर्सियों तक को तोड़ दिया है और काफी नुकसान पहुंचाया है। 



    ये भी पढ़े-LIVE:गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली हिंसा में 86 पुलिसकर्मी समेत 100 से अधिक लोग घायल, 15 FIR दर्ज



    समाचार एजेंसी एएनआई ने लाल किले का क्या हाल है, उसे तस्वीरों के जरिए दिखाया है। सिंघु और टिकरी बॉर्डर से आये प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार दोपहर में लाल किले पर जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं, उन्होंने टिकट काउंटर को तोड़ा, एंट्री गेट पर तोड़फोड़ की और वहां पर लगीं मेटल डिटेक्टर मशीनों को भी नुकसान पहुंचाया। 




    हजारों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने लाल किले को कुछ समय के लिए अपने कब्जे में ले लिया था। प्रदर्शनकारियों की भीड़ प्राचीर पर चढ़ गई और निशान साहिब का झंडा फहराया। इसके बाद सामने जो दिखा वो तोड़ते चले गए। बताया जा रहा है कि कुछ गुंबदों को भी नुकसान पहुंचा है। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी का लाल जो देश के लिए बना शान।



    परखच्चे उड़े गाड़ियों की भयावह तस्वीर लाल किले पर प्रदर्शनकारियों के तांडव की गवाही दे रही हैं। टूटे टिकट काउंटर, बिखरे कांच और कागज के टुकड़े चीख-चीख कर कह रहे हैं कि उपद्रवियों ने कैसे राष्ट्रीय धरोहर से खिलवाड़ किया है। बता दें कि काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद पुलिस आखिरकार प्रदर्शनकारियों को हटाने में वहां से कामयाब रही। 




    बता दें कि लाल किले पर हुए कल के तांडव को देखते हुए केंद्रीय टूरिजम् मंत्री प्रहलाद पटेल आज वहां स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। आज लाल किले पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अधिक जवानों को तैनात कर दिया गया है।


    ये भी देखे-VIDEO:गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 110 फिट तिरंगा के साथ निकली गयी पदयात्रा


    लाल किले की उपद्रवियों ने कैसी दुर्दशा कर दी है, उसकी कुछ और तस्वीरें।




    1. बाथरूम तक को उपद्रवियों ने नहीं छोड़ा


     



    2. प्रदर्शनकारियों ने लाल किले परिसर में जमकर तोड़फोड़ की




    3. लाल किले परिसर की ऐसी तस्वीर देखर किसी को भी गुस्सा आ जाए


     




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad