• Breaking News

    महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण सडक हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत



    We News 24 Hindi » जलगाँव / महाराष्ट्र

    अनिल पाटिल  की  रिपोर्ट


    मुंबई, ANI। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के समीप  रविवार देर रात एक वाहन के पलट जाने से 15 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंच गई और  लोगों को बाहर निकालने में मदद की। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।  


    ये भी पढ़े-पुलवामा में शहीद हुए जवानों के याद में बिहटा के युवकों ने कैंडल मार्च निकाल दिया श्रद्धांजलि.


    गौरतलब है कि बीती 12  फरवरी (शुक्रवार) को सुबह 6 बजे एक SUV और ट्रक की भीषण टक्‍कर में  चार लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। सांगोला-पंढरपुर के कसेगांव के पास हुई इस हादसे में घायल हुए लोगों में से एक की हालत काफी गंभीर थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक और घायल कोल्हापुर जिले के चंदगढ़ तहसील के रहने वाले थे। वे पंढरपुर में भगवान विठ्ठल के 'दर्शन' के लिए जा रहे थे।  एसयूवी में कुल 16 लोग सवार थे।



    इस हादसे में एक पुरुष, दो महिला और लड़की की मौत हो गई थी। हादसा  उस समय हुआ जब एसयूवी चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और एसयूवी सड़क किनारे खड़े स्थिर ट्रक से जा टकरायी। हादसा इतना खतरनाक था कि  एसयूवी को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया था। इस हादसे में मृतकों के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। शवों और घायलों को उप-जिला अस्पताल में भेज दिया गया था।


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी के सदर डीएसपी कार्यालय में तैनात मुंसी (रीडर) की सड़क हादसे में मौत

      

    महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में भी बीती 23 जनवरी को एक वाहन के 150 फुट गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर तोरणम हिल स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित खाकी घाट के पहाड़ी क्षेत्र में हुआ था। हादसे का शिकार हुए सभी पीड़ित नंदुरबार के झप्पी फलाई गांव के रहने वाले थे। ये सभी लोग दैनिक उपयोग की वस्‍तुओं की खरीदारी के लिए तोरणमल जा रहे थे। अचानक नियंत्रण खो जाने के कारण वाहन 150 फीट गहरी खाई में गिर पड़ा। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad