• Breaking News

    बिहार क्रिकेट लीग में 21 मार्च से 27 मार्च तक भिड़ेंगे बिहार की 5 फ्रेंचाइज टीमें



    वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्‍ने दिलशान, आर पी सिंह,जैसे क्रिकेटर बनेंगे बिहार के खिलाडियों के मेंटॉर



    We News 24 Hindi » पटना 

    मिडिया  रिपोर्ट


    पटना, 15 फरवरी 2020 : बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की संबंध इकाई  बिहार क्रिकेट एसोसिएसन द्वारा बिहार में आयोजित होने वाली बिहार क्रिकेट लीग की तारीखों की घोषणा आज कर दी गई है। यह घोषणा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में एसोसिएशन के अध्‍यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने की है। उन्‍होंने बताया कि बिहार के खिलाडि़यों को प्रोत्‍साहित करने और उनको एक बड़ा मंच प्रदान करने के लिए इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह बिहार का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है।


    ये भी पढ़े-दिशा रवि की गिरफ्तारी की लेकर अरविंद केजरीवाल कहा लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला है


    उन्‍होंने बताया‍ कि बिहार क्रिकेट लीग को BCCI के रूल और रेगुलेशन के तहत कराया जायेगा, जिसका अधिकार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गठित गर्वनिंग काउंसिल के सदस्‍यो (कुल 7 सदस्‍य) को ही है। बिहार क्रिकेट लीग द्वारा गर्वनिंग काउंसिंल का गठन 25-09-2020 को किया गया है। इस लीग के फ्रेंचाइजी पार्टनर इलिट स्‍पोटर्स बंगलौर हैं, जिसके प्रबंधक निशांत दयाल हैं, जो बिहार से ही है। वहीं, गर्वनिंग काउंसिल के चेयर मैन सोना सिंह और संयोजक ओम प्रकाश तिवारी हैं।


    ये भी पढ़े-म्यानमार में पूरी रात इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद तख्तापलट के असार सड़क पर उतरे लोग



    वहीं, फ्रेंचाइजी पार्टनर इलिट स्‍पोटर्स के प्रबंधक निशांत दयाल ने बताया कि टी – 20 बिहार क्रिकेट लीग में राज्‍य के 5 फ्रेंचाइज टीम आईपीएल की तर्ज पर आपस में भिड़ेंगी। ये टीमें होंगी – पटना पाइलट्स, आरा एवेन्‍जरस, भागलपुर बुल्‍स, दरभंगा डायमंड्स और गया ग्‍लेडियेर्ट्स। इसमें पांच लोकेशन आरा, गया, भागलपुर, दरभंगा और पटना होंगे। इसमें 100 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसका ऑकन 27 फरवरी को होगा। 7 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जायेंगे। 10 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल।


    ये भी पढ़े-बड़ा खुलासा :चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस फैलने का WHO को मिला संकेत


    उन्‍होंने बताया कि इसका लाइव टेलीकास्‍ट एक ग्‍लोबल स्‍पोर्टस चैनल पर होगा। हर टीम के एक मेंटॉर होंगे, जो इंटरनेशनल स्‍तर के क्रिकेटर होंगे। इन मेंटॉर में वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्‍ने दिलशान, आर पी सिंह और डेनी मौरिसन हैं। इनके रहने से बिहार के खिलाडी का उत्‍साह बढ़ेगा। और अगर अच्‍छा करेंगे तो हमारे बच्‍चों  के लिए आगे रास्‍ता खुल जायेगा। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad