• Breaking News

    म्यानमार में पूरी रात इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद तख्तापलट के असार सड़क पर उतरे लोग

     

    म्यांमार में रात के साथ आतंक आया।



    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    मिडिया  रिपोर्ट


    नई दिल्ली:  म्यानमार (बर्मा) (Myanmar Burma) के सबसे बड़े शहर यांगून में रातभर इंटरनेट ब्लैकआउट के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. AFP के एक फोटोग्राफर ने बताया कि यंगून के सड़कों पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है. जानकारी है कि शहर के उत्तरी इलाके में सैकड़ों इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के छात्र सड़कों पर उतर आए और तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन किया.


    ये भी पढ़े-बड़ा खुलासा :चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस फैलने का WHO को मिला संकेत


     म्यानमार में आंग सान सू की लोकतांत्रिक सरकार का सैन्य तख्तापलट हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. विरोध-प्रदर्शनों को दबाने की कोशिश में म्यामां ने इंटरनेट सर्विसें बंद कर दी थीं. इसके पहले देश के उत्तरी इलाकों में प्रदर्शनकारियों को छितराने के लिए सुरक्षा बलों ने फायरिंग की थी.



    आंग सान सू की सत्ता आने के पहले दशकों में तक यहां पर शासन करने वाला जुंटा रूल यहां नागरिक विरोध के कैंपेन को दबाने की कोशिश कर रहा है. यहां प्रदर्शनरकारी आंग सान सू की को दोबारा सत्ता में लाने की मांग कर रहे हैं. 

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ताजा लाइवस्ट्रीम इमेज आई थीं, जिसमें सेना की गाड़ियों और सैनिकों को देशभर के कई हिस्सों में देखा जा सकता है. इसके बाद ही सोमवार को इंटरनेट शटडाउन किया गया. वहीं यूनाइटेड नेशंस की ओर से एक पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांगें भी उठी हैं.


    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण सडक हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत


    मॉनिटरिंग ग्रुप Netblocks ने बताया कि 'सरकार की ओर से इंफॉर्मेशन ब्लैकआउट के आदेश के बाद' लगभग पूरा म्यामां ऑफलाइन हो गया था. उत्तरी शहर Myitkyina में जवानों ने भीड़ पर पहले आंसू गैस के गोले छोड़े. फिर फायरिंग की. यहां लोग इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड को बंद किए जाने की अटकलें सुनकर इसका विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए थे. हालांकि, वहां मौजूद एक पत्रकार का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस ने रबर बुलेट्स का इस्तेमाल किया है या असली बुलेट .



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad