• Breaking News

    भाजपा अध्यक्ष नड्डा के आने से पहले बंगाल पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा





    We News 24 Hindi » कांचरापाड़ा  / वेस्ट बंगाल 
    रवि घोष  की रिपोर्ट


    कांचरापाड़ा  : हुगली जिला के डनलप मैदान में बेटियों के मान-सम्मान की बात करके ममता बनर्जी निकली ही थीं कि उत्तर 24 परगना में उनकी पुलिस ने महिलाओं पर बर्बरता से लाठी चार्ज कर दिया. भाजपा की कई महिला कार्यकर्ता इसमें घायल हो गयीं.


    ये भी पढ़े-बिहार के मंत्री सीतामढ़ी में शराब माफिया से पुलिस मुठभेड़ पर अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं

    दरअसल, बंगाल के सभी 294 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकला भारतीय जनता पार्टी का परिवर्तन रथ उत्तर 24 परगना जिला के कांचरापाड़ा से गुजर रहा था. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर यात्रा को रोक दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसका प्रतिवाद किया, तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.



    पुलिस की लाठी से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस वालों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. बाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) के बंगाल आने से ठीक पहले उत्तर 24 परगना जिला में हुई पुलिस की इस निर्मम कार्रवाई के विरोध में बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के अन्य बड़े नेता धरना पर बैठ गये हैं.



    कैलाश विजयवर्गीय एवं अन्य नेताओं के नेतृत्व में गुस्साये भाजपा कार्यकर्ता कांपा मोड़ के पास बीच सड़क पर ही व लाठीचार्ज के खिलाफ धरना पर बैठ गये हैं. उनके धरना की वजह से उस मार्ग से आवागमन अवरुद्ध हो गया है. भाजपा एवं कार्यकर्ता जय श्री राम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.

    ये भी पढ़े-हाजीपुर विजिलेंस ने 50 हजार की घूस लेते सी आई को दबोचा


    बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले हुई इस कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक मुद्दा बनायेगी और इस मुद्दे पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पलटवार करेगी. बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में मतदान कराये जाने की उम्मीद है. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad