• Breaking News

    अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु बिहटा राम जानकी मंदिर कमेटी ने ₹251000 समर्पित किया ।

     




    We News 24 Hindi » पटना / बिहटा 
    वशिष्ठ  की रिपोर्ट


    पटना : आज दिनांक 23 फरवरी 2021 मंगलवार को  बिहटा स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सदस्य श्री कामेश्वर चौपाल  के हाथों में ₹251000 का चेक समर्पित किया गया कार्यक्रम में बिहटा के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कमेटी के सदस्य श्री कामेश्वर चौपाल ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हिंदू अस्मिता का प्रकटीकरण है। इसमें सभी हिंदुओं का समर्पण समर्पित होगा .


    ये भी पढ़े-VIDEO:बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुज़फ़्फ़रपुर प्रशासन अलर्ट


     राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है सैकड़ों वर्षो के सतत संघर्ष का प्रतिफल हमें भव्य एवं अलौकिक मंदिर का निर्माण प्राप्त होने वाला है कार्यक्रम में वैसे कारसेवक कार्यकर्ताओं को माननीय कामेश्वर चौपाल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जो 1992 में कार सेवा में अयोध्या गए थे।एवं इस राम जन्मभूमि कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका अदा किए थे .

    ये भी पढ़े--झारखंड में पत्थलगड़ी का भुत एक फिर निकला बाहर, झारखंड उच्च न्यायालय के पास पत्थर गाड़ने की कोशिश की

     

    आज के कार्यक्रम में प्रमुख लोग उपस्थित थे श्री सिद्धेश्वर शर्मा, श्री राम वीरेंद्र सिंह ,श्री रत्नेश्वर मिश्र, श्री आशुतोष कुमार ,श्री मनीष कुमार गोप , श्री राजेश कुमार, श्री अमरिंदर सिंह, श्री अजीत सिंह,सुधीर शरण शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह अभिमन्यु जी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री किरण कुमार , विजय सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, अमरनाथ कुमार, कौशल कुमार सिंह ,आनंद मिश्रा।





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad