• Breaking News

    भारत को घेरने का चीन का नया कदम, अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान को आधुनिक जहाज और पनडुब्बियां बेचेगा




    We News 24 Hindi » मिडिया रिपोर्ट 


    बीजिंग: भारत को घेरने के लिए चीन लगातार अपने सदा बहार दोस्त पाकिस्तान  की सैन्य क्षमता को मजबूत कर रहा है. वह उसकी नौसेना) को आधुनिक पोत और पनडुब्बियां बेचने जा रहा है. जिनका प्रमुख निशाना भारत होगा. 


    चीन से 4 युद्धपोत और 8 पनडुब्बियां खरीदेगा पाकिस्तान

    सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अपनी नौसेना को आधुनिक बनाने और उसकी युद्धक क्षमता बढ़ाने के लिए अपने सदाबहार दोस्त चीन  से चार आधुनिक युद्ध पोत और आठ पनडुब्बियां खरीद रहा है. पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख ने यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार चीन ने 29 जनवरी को हुई बैठक पाकिस्तानी नौसेना  के लिए द्वितीय टाइप 054ए/पी बहुद्देशीय नौसैनिक मिसाइल पोत पेश किया. क्रूज मिसाइल से युक्त यह युद्ध पोत चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नौसेना का मुख्य हिस्सा है और फिलहाल ऐसे 30 पोत उसकी सेवा में हैं.


    ये भी पढ़े-मोतिहारी में 12 साल लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, थानाध्यक्ष का शव ठिकाने लगाने का ऑडियो वायरल


    लंबी दूरी वाली मिसाइलों से लैस हैं युद्ध पोत

    चीन के नौसैनिक विशेषज्ञों के मुताबिक टाइप 054ए (जिसपर टाइप 054ए/पी आधारित है) चीन का सबसे आधुनिक युद्ध पोत है,. यह पोत आधुनिक राडार प्रणाली और लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइलों से युक्त है. पाकिस्तान के एडमिरल एम. अमजद खान नियाजी ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बताया कि सेना के आधुनिकीकरण प्रक्रिया के तहत पाकिस्तानी नौसेना (Pakistan Navy) अपने पुराने पोतों और उपकरणों का हटा कर मित्र देशों से नई खरीद कर रही है. इसके साथ ही देश में ही उनके निर्माण के लिए तकनीक का हस्तांतरण भी करवा रही है. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad