• Breaking News

    महाराष्ट्र में कोरोना का आंतक एक ही होस्टल 232 कोरोना पोजेटिव मिलने से मचा हडकंप





    We News 24 Hindi » मुंबई/ महाराष्ट्र
    अनिल पाटिल की रिपोर्ट


    मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर  कोरोना ने अपना आंतक  मचाना शुरू कर दिया है। हर दिन बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक ही हॉस्टल से सनसनी  मचा देने वाली खबर सामने आई है। इस जिले में एक ही हॉस्टल में 232 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 229  छात्र हैं और तीन शिक्षक (स्टाफ) हैं। इस स्कूल परिसर को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले लातूर शहर में एक छात्रावास (हॉस्टल) में कम से कम 39 छात्र एवं पांच कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित हो गये थे। 

    ये भी पढ़े-शराबबंदी का मजाक: पटना पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था, शराब पार्टी बार बाला लगा रही थी ठुमके

    बताया जा रहा है कि अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा, अकोला के कुल 327 छात्र इस छात्रावास में रहते हैं।इस हॉस्टल में पाए गए कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा छात्र अमरावती और यवतमामल जिले के हैं। हॉस्टल और स्कूल परिसर में रहने वाले अन्य लोगों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है। माना जा रहा है कि जांच के बाद इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। बता दें कि हाल के सप्ताहों में इन दो जिलों में सबसे अधिक नए केस देखने को मिले हैं, जिससे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलो में अचनाक इजाफा हुआ है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 8 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। 

    ये भी पढ़े-बिहार सीतामढ़ी जिले में शराब तस्कर और पुलिस मुठभेड़ में सबइंस्पेक्टर और सिपाही की मौत...

    बढ़ते कोरोना कहर को देखते हुए राज्य सरकार और मुंबई पुलिस ने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल और प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया और अधिकारियों और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। 

    ये भी पढ़े-झारखंड गुमला जिले के कामडारा में एक ही परिवार के 5 लोगों नरसंहार की घटना, का जानें पूरा सच

    वहीं, लातूर  के छात्रावास में 39 छात्र एवं पांच कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाए जाने की खबर से हड़कंम मचा हुआ है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी महेश पाटिल ने बताया कि छात्रावास में कम से कम 360 छात्र रहते हैं जिनमें से नौवीं एवं दसवीं कक्षाओं के 39 छात्र संक्रमित पाये गये हैं ।उन्होंने बताया कि छात्रावास परिसर में करीब 60 शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी रहते हैं।   


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad