• Breaking News

    मेट्रो एक्सप्रेस सेवा आज से शुरू हो रही है,अब ऑफिस जाने- आने में नहीं होगी देरी





    We News 24 Hindi » नई दिल्ली  
    कविता चौधरी की  रिपोर्ट  


    नई दिल्ली:  मेट्रो (Metro) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर . आज यानि सोमवार से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने सुपरफास्ट सर्विस -Superfast Metro Service शुरू कर दी है. इस सर्विस का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनका ज्यादातर समय मेट्रो में आने जाने  में खर्च होता है. मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस- Metro Express Service रोजाना ऑफिस आने-जाने वाले लोगों का समय कमी आएगी. ये सुपरफास्ट मेट्रो -Superfast Metro 21 स्टेशनों से होकर गुजरेगी पर ये  10 स्टेशन पर बिना रुके आगे निकल जाएगी . ये 10 स्टेशन वो  है, जहां पर ऑफिस समय  के वक्त  कम लोग चढ़ते-उतरते हैं.


    ये भी पढ़े-नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने कहा कि भारत के साथ सीमा विवाद को कूटनीतिक माध्यम से हल किया जाएगा


    एनएमआरसी (NMRC) के अधिकारियों केअनुसार , नोएडा मेट्रो सुपरफास्ट सेवा (Noida Metro Srvice) सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे  11 बजे तक चलेगी. शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी . ये ट्रेनें एक्वा लाइन के कुल 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच सफर का समय करीब 9 मिनट तक कम हो जाएगा. वर्तमान समय में सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो डिपो तक आने जाने में औसत समय 45 मिनट 43 सेकेंड का लगता है जो घटकर 36 मिनट 9 सेकेंड हो जाएगा. इसी तरह से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से परी चौक जाने में 37 मिनट का समय लगता है जो अब 28 मिनट 30 सेकेंड हो जाएगा.


    इन 10 मेट्रो स्टेशन (Metro Station) की लिस्ट में सेक्टर 50, 101, 81, 83, 143, 144, 145, 146, 147 और 148 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. वहीं अगर कोई यात्री इन 10 में से किसी मेट्रो स्टेशन की यात्रा करना चाहता है तो उसे सामान्य मेट्रो से सफर करना होगा.

    ये भी पढ़े--शिक्षक बना रहा था एक साल से नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार , इस तरह भेद खुला


    बता दें कि मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस (Metro Express Service) हफ्ते में 5 दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह और शाम तय समय पर चलेगी. मेट्रो एक्वा लाइन के कुल 21 स्टेशन में से 10 पर नहीं रुकेगी. वहीं मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस और सामान्य मेट्रो में किराए में कोई बदलाव नहीं है. फिलहाल नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad