• Breaking News

    20 हजार बजट के तहत धमाका सेल, 40 इंच का स्मार्ट टीवी, खरीदने का मौका



    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    अंजलि कुमारी  की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली : 20 हजार रुपये तक के बजट में यदि आप भी बड़ी स्क्रीन वाला 40 inch Smart Tv Android Tv मॉडल अपने घर या फिर ऑफिस के लिए खरीदना चाहते हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आप लोगों को ई-कॉमर्स साइट


    Flipkart पर इस प्राइस रेंज में मिल रहे कुछ LED Tv मॉडल्स के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही टीवी मॉडल्स की कुछ अहम खासियतों के बारे में भी आपको बताएंगे।


    ये भी पढ़े-पाकिस्तान फिर हुआ सर्जिकल स्ट्राइक, ईरान पाकिस्तान में घुसकर आतंकिया को मारा


    40 inch Kodak 7X Pro Full HD LED Smart Android TV (40FHDX7XPRO)

    इस टीवी मॉडल को 9 प्रतिशत की छूट के बाद 18,999 रुपये (एमआरपी 20,999 रुपये) में Flipkart पर बेचा जा रहा है। इस Kodak Tv मॉडल में ग्राहकों को 24 वॉट का साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट, 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह टीवी मॉडल Amazon Prime Video, यूट्यूब और डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे एप्स को सपोर्ट करता है।


    यह टीवी हाई ब्राइटनेस, बेहतर कॉन्ट्रास्ट, 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल, क्वाड कोर प्रोसेसर, एआरएम कोर्टेक्स ए53 और ग्राफिक्स के लिए माली 450 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है।


    ये भी पढ़े--क्यों ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा देश के लिए एक बड़ा खतरा है


    40 inch Thomson 9A Series Full HD LED Smart Android TV (40PATH7777)

    इस टीवी मॉडल को 11 प्रतिशत की छूट के बाद 18,999 रुपये (एमआरपी 21,499 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इस टीवी मॉडल का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज, 24 वॉट का साउंड आउटपुट, फुलए-एचडी टीवी का रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल, ग्राहकों के लिए बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट जैसे काम के फीचर्स मिल जाते हैं। Thomson Tv मॉडल अमेजन प्राइम वीडियो, Disney Plus Hotstar और यूट्यूब एप्स सपोर्ट करता है। यह टीवी हाई ब्राइटनेस, बेहतर कॉन्ट्रास्ट, ब्लूटूथ, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ बिल्ट-इन वाई-फाई, एचडीआर 10 सपोर्ट करता है।


    40 inch Hisense A56E Full HD LED Smart Android TV (40A56E)

    इस टीवी मॉडल को 25 प्रतिशत की छूट के बाद 19,999 रुपये (एमआरपी 26,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। टीवी में ग्राहकों को गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 24 वॉट साउंड आउटपुट मिलता है। बता दें कि यह Hisense Tv मॉडल Netflix के अलावा Amazon Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे एप्स को भी सपोर्ट करता है। यह टीवी अल्ट्रा विविड हाई कॉन्ट्रास्ट पैनल, एंड्रॉयड टीवी 9.0 पाई पर काम करता है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad