• Breaking News

    दिल्ली के खिलौने फैक्ट्री में देर रात लगी आग, मची अफरा-तफरी



    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    दिल्ली से हिरा रोहिल्ला की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बड़ा हादसा होने से टल गया. राजधानी के प्रताप नगर इलाके (Pratap Nagar area) में देर रात एक फैक्ट्री में आग लग गई, जहां करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे. इस घटना के वक्त मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही थे. हालांकि आग  (Fire) फैलने के बाद वह वक्त रहते हुए बाहर आ गए. बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में कॉस्मेटिक, बच्चों के खिलौने बनाने, बैग बनाने के अलावा अन्य काम किए जाते हैं. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काम बुझाने का काम शुरू किया. 



    यह भी पढ़ें : पटना जिले के बिहटा में एयरफोर्स के जवान ने किया आत्महत्या , कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस जाँच मे जुटि



    जानकारी के अनुसार, दिल्ली के प्रताप नगर (Pratap Nagar) में एक 1500 गज की फैक्ट्री में आग (Fire breaks out) सुबह के पौने चार बजे लगी थी. इस फैक्ट्री के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग तरह के काम होते है. इस फैक्ट्री (factory) में कॉस्मेटिक, बच्चो के खिलौने बनाने, बैग बनाने के अलावा अन्य काम किए जाते है. आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. मजदूर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भगे. इसके बाद फिर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड (Fire tenders) को दी गई.



    यह भी पढ़ें : वैशाली सड़क हादसे में महिला की हुई मौत।


    बताया जा रहा है कि आग (Fire) लगने की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे दिल्ली (Delhi) फायर सर्विस के कर्मचारियों को करीब 2 घंटे से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल विभाग (Fire tenders) की करीब 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने का काम कर रही हैं.हालांकि फिलहाल आग (Fire) लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad