• Breaking News

    लाहौल के लिए 35 वर्षों में पहली बार नहीं हुई हेलीकॉप्टर उड़ान,जाने वजह

    संकेतित तस्वीर 




    We News 24 Hindi » हिमाचलद / लाहौल 

    जसवंत विष्ट  की रिपोर्ट


    हिमाचल: स्पिति. 5 से 6 महीने तक देश और दुनिया से कटे रहने वाल लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) जिले के लोगों के लिए 35 वर्षो में पहली बार हेलीकॉप्टर की उड़ान नहीं हुई है. ऐसा अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के बनने से मुमकिन हो पाया है. जनजातीय जिले के लोगों के लिए टनल किसी वरदान से कम नहीं है. टनल खुलने से सरकार को लाहौल-स्पीति जिले के लिए पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की जरूरत ही नहीं पड़ी.




    इससे लाहौलवासियों को ही नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार को भी अभी तक करीब सवा करोड़ रुपये का फायदा हुआ. इससे पहले बर्फबारी के चलते जिले में फंसे लोगों और मरीजों को निकालने के लिए सरकार हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया करवाती थी. बर्फबारी के सीजन में 35 से 40 उड़ानें कुल्लू से केलांग, पांगी, किलाड़, उदयपुर, काजा, स्तींगरी के लिए होती थीं. इस बार इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी.



    हालांकि इस बार लाहौल में बर्फबारी भी कम हुई है. ऐसे में घाटी का संपर्क देश व दुनिया से एक-दो दिन के लिए ही कटा. इस बार फरवरी में ही परिवहन निगम ने कुल्लू से केलांग के लिए बस सेवा शुरू कर दी है. अटल टनल से अब आवाजाही इतनी आरामदायक हो गई है कि घाटी के लोग अपना कामकाज निपटाकर शाम को ही वापस घर आ सकते हैं.

    कब से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा

    लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी के चलते जरूरतमंद लोगों को बाहर निकालने के लिए हेलीकाप्टर सेवा 1985-86 से शुरू की गई. शुरुआत में सेना के हेलीकाप्टर की उड़ान होती थी, लेकिन बाद में प्रदेश सरकार ने अपनी निजी हेलीकाप्टर सेवा शुरू की. हर बार सर्दी के सीजन में 35 से 40 उड़ानें होती रहीं हैं. एक उड़ान में करीब ढाई से तीन लाख रुपये का खर्च आता है.

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad