• Breaking News

    राम मंदिर-निर्माण निधी संग्रह सदस्यता अभियान का शुभारंभ , हजारों राम भक्त ने रथ, बैंड बाजा के साथ चलाया जागरूकता अभियान

     



    We News 24 Hindi » वैशाली  /बिहार 

    नागमणि की   रिपोर्ट


    वैशाली : बिहार युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माधव सिंह एंव हिंदू पुत्र संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अमन कुमार के अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण निधी संग्रह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। राम मंदिर-निर्माण निधी संग्रह सदस्यता अभियान का शुभारंभ  लालगंज भाजपा विधायक संजय सिंह ने किया।  राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह का सदस्यता अभियान हजारों राम भक्त जनों ने रथ, बैंड बाजा के साथ लोगों को जागरूक किया।


    लालगज नगर पंचायत के विभिन्न टोले मुहल्ले में समारोह पूर्वक रथ यात्रा जुलुस निकालकर आम लोगो को निधि संग्रह करने जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया गया. रथ यात्रा का शुभारंभ भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह ने प्रखंड परिसर स्थित गणिनाथ मंदिर परिसर में प्रबुद्ध ब्राह्मण और पुजारी नंदू बाबा द्वारा मंत्रोचारण के बाद रथ का पूजा पाठ कर रथ को निधि संग्रह अभियान के लिए रवाना किया गया. 


    ये भी पढ़े-पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी


    जिसमे विधयाक संजय कुमार सिंह समेत संघ के जिला संघचालक नागेंद्र पंजियार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह उमाशंकर,जिला प्रचारक सुमित कुमार,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मृत्युंजय कुमार,मनीष कुमार,विपिन कुमार तुलसी अंजन कुमार,लालगंज नगर के पूर्व चेयरमैन नवीन गुप्ता,भाजपा के संजीव कुमार,राजकुमार अजय कुमार राजकुमार नीरज कुमार अमित सराफ संजीव गुप्ता,मनीष कुमार, संयोजक जितेंद्र राय,शिक्षक अमरजीत कुमार सिंह,बाबुल सिंह,जैकी सिंह,हिंदुपुत्र अमन कुमार सिंह आदि सैकडों की सँख्या में रामभक्त ने रथ यात्रा के सांथ सांथ भाड़ी संख्या में मोटरसाइकिल के सांथ विभिन्न टोले मुहल्ले में घूम घुम घुमकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया और आम लोगो को अपनी विरासत की धरोहर के प्रति जागरूकता दिखाने की अपील की. 


    ये भी पढ़े-वैशाली जमीनी विवाद में मारपीट,दहशत में घर से बाहर पूरा परिवार रहने को है मजबूर।


    वही लोगो ने नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगो ने रथ यात्रा को रोककर उत्साहपूर्वक सम्मान दिया.श्री विधायक ने कहा की श्री रामचन्द्र हम सभी के लिए पूर्वज है और सभी लोगो को इन्हें सहेजने की जरूरत है.


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad