• Breaking News

    मुज़फ़्फ़रपुर रेस्क्यू टीम ने खतरनाक बंदर को पकड़ा,बंदरो ने गाँव में मचा रखा था आंतक






    We News 24 Hindi » मुज़फ़्फ़रपुर / बिहार
    नागमणि की  रिपोर्ट

    मुज़फ़्फ़रपुर : प्रमंडल वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने काफी मशःक्त के बाद एक खतरनाक बंदर को गुरुवार पकड़ा है. आपको बता दें कि बंदर से स्थानीय लोग इतने ज्यादा परेशान हो गए थे कि लोगो ने तिरहुत वन प्रमंडल के नाम से एक पत्र लिखकर बताया कि तकरीबन 10 वर्षो एक बंदर हमारे गांव में है और लग्भग 1 वर्षो से बंदर के उत्पात से लोग काफी परेशान हो रहे है लोगो का रहना मुश्किल हो चुका है, उक्त बंदर की वजह लोग इतना परेशान हो रहे है कि लोगो का घर से निकलना दुर्लभ हो चुका है. वंही आवेदन के आलोक में प्रमंडलीय वन विभाग ने रेस्क्यू टीम बनाकर उस बंदर को पकरा.

    ये भी पढ़े-अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा लगाएंगे 'बाजी'

    बता दें कुढ़नी प्रखण्ड के रतनौली पंचायत के रामपुर काशी गांव से रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद खतरनाक बंदर को पकड़ कर ले गई. वंही कॉर्डिनेटर रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खतरनाक बंदर को घण्टो मशक्कत के बाद पकड़ा गया, रेस्क्यू टीम में रजनीश कुमार, शशि शेखर, सतीश कुमार, पवन कुमार, मोती सहनी मौजूद रहे.


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad