• Breaking News

    इन राज्यों से दिल्ली में आने वालो लोगो को बिना COVID-19 रिपोर्ट की नहीं मिलेगी इंट्री

     






    We News 24 Hindi » नयी दिल्ली 
    आरती गुप्ता की रिपोर्ट


    नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस महामारी लौट रही है. कई राज्यों में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार अलर्ट है. सरकार की ओर से 5 राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य किया गया है. महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को नेगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. बता दें कि बीते 1 हफ्ते में जो नए कोरोना मामले आए हैं उसमें 86 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है.


    यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर तांडव मचाया,दुकानदार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी


    दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर औपचारिक आदेश आज जारी होगा. इन पांच राज्यों के नोडल ऑफिसर से कहा जाएगा कि वह अपने यहां से दिल्ली जा रहे लोगों की 72 घंटे तक पुरानी नेगटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट सुनिश्चित करें उसके बाद ही दिल्ली की तरफ प्रस्थान करने दें. यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक लागू रहेगा. यह आदेश फ्लाइट,ट्रेन और बस से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा जबकि कार से दिल्ली आने वाले यात्री इससे बाहर रहेंगे.


    यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी में जमीनी विवाद के चलते मंदिर महंत की गोली मारकर हत्या



    उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र में फिर से महामारी के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा केरल में कोरोना वायरस को लेकर कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अकेले केरल में कोरोना वायरस के 38 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 37 प्रतिशत एक्टिव मामले हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. मध्य प्रदेश में 43 फीसदी, पंजाब में 31 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 13 फीसदी वृद्धि देखने को मिली है. 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad