• Breaking News

    प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा पुरस्कार वितरण और पुस्तक लोकार्पण का किया गया आयोजन।





    We News 24 Hindi » पटना  / बिहार
    बिहटा से रईस अहमद की रिपोर्ट।



    बिहटा: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ बिहार के पटना पश्चिमी भाग द्वारा क्विज और ड्राइंग प्रतियोगिता कराया गया था । जिसका पुरस्कार वितरण समारोह और टी पी उच्च विद्यालय के पूर्व शिक्षक सह बी डी पांडे पब्लिक स्कूल राघोपुर बिहटा के निदेशक जे डी पांडे द्वारा लिखित व संकलित पुस्तक संक्षिप्त कर्मकांड पद्धति का लोकार्पण जय गुरुदेव उत्सव हॉल बिहटा में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निंबा कृष्ण संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नारायण शर्मा ने की। 


    ये भी पढ़े-पटना में संपन्‍न हुआ ‘फिट बिहार साइकिलोथॉन’


    इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नायलेट पटना के डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी जी और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण मुरारी जी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रुति स्वर संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य नंदकुमार सिंह जी और योग के प्रकांड विद्वान जानकार शैल जी महाराज मौजूद थे । एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार का कहना था कि यह प्रतियोगिता का नाम प्रतिभा  खोज परीक्षा रखा गया है ।  यानी गांव देहात के क्षेत्र में पढ़ रहे बच्चों की प्रतिभा को खोजना और उन्हें आगे बढ़ाना । 

    ये भी पढ़े-वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में एक दिवसीय खेल कार्य क्रम आयोजित किया गया!


    यह प्रतियोगी परीक्षा हर वर्ष कराई जाएगी इस परीक्षा में मनेर बिहटा विक्रम दुल्हन बाजार और पालीगंज प्रखंड के प्राइवेट स्कूल के करीब 1500 बच्चों ने भाग लिया। प्रवक्ता शिव शंकर जी सचिव संजय मिश्र संरक्षक प्रेमजीत जी कोषाध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक मुकेश जी और ममतेश जी प्रश्नपत्र प्रमुख राजीव जी तथा एसोसिएशन के सभी सदस्य गण जोर शोर से भाग लिया । एसोसिएशन के संरक्षक प्रेमजीत जी ने मंच संचालन किया। पूरे कार्यक्रम की कार्यभार पुतुल सर,  विनय सर और अभिषेक सर ने बखूबी निभाया। सचिव संजय मिश्र ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामकथा कौटिल्य मिश्र जो 6साल का बच्चा था ने शाबासी बटोरी।

    पुरस्कृत लेने वालों में रक्षित,वैष्णवी, कौटिल्य, सीमा, मेघा, तन्नु,  डिम्पल,ख़ुशी, जीतू, श्रीधर इत्यादि 75 छात्र रहे। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad