• Breaking News

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वापसी,महाराष्ट्र के इन जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन

    तस्वीर @WE NEWS 24




    We News 24 Hindi » मुंबई

    रघु जाधव की रिपोर्ट


    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना  वायरस की वापसी  (Coronavirus in Maharashtra Return ) महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना वायरस मामले फिर से तेजी देखि जा रही है . इसे देखते हुए पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और पुणे के अलावा नासिक में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही (Night Curfew) पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा यवतमाल, अमरावती और अचलपुर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.


    ये भी पढ़े-शिवसेना ने पेट्रोल, डीजल गैस की कीमतों को लेकर मोदी सरकार और अक्षय अमिताभ पर जमकर निशाना साधा



    महाराष्ट्र के अमरावती और अचलपुर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, जो आज (22 फरवरी) रात 8 बजे से 1 मार्च सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. यवतमाल, अकोला और अकोट में कल (22 फरवरी) सुबह 6 बजे से 1 मार्च की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इन जिलो में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी.


    मुंबई में 1355 इमारतें सील

    मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus Case in Mumbai) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1355 इमारतों को सील किया गया है. इसके अलावा किसी भी इमारत में 5 से अधिक मरीज होने पर उसे एहतियातन सील करने का प्रावधान है.


    ये भी पढ़े-VIDEO:दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के अवैध बिल्डिंग गिराने के लिए कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा पत्र


    राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक

    कोविड-19 (Covid-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने सारे राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है, जहां भीड़ लगने की आशंका है. इसके साथ ही सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन भी लग सकता है.


    ये भी पढ़े-लाहौल के लिए 35 वर्षों में पहली बार नहीं हुई हेलीकॉप्टर उड़ान,जाने वजह


    10 दिन में 47 हजार नए केस आए सामने

    महाराष्ट्र में पिछले 10 दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले तेजी से बढ़े हैं और करीब 47 हजार नए केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में रविवार (21 फरवरी) को 6791 मामले सामने आए थे और लगातार तीसरे दिन राज्य में कोविड-19 के 6000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. रविवार को मुंबई में 921, अमरावती में 666, पुणे में 640, नागपुर में 599, पिंपरी चिंचवड में 291 और औरंगाबाद शहर में 103 नए मामले सामने आए. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad