• Breaking News

    Samsung Galaxy M02 5000MAH बैटरी वाले मोबाईल की पहली सेल, छूट के साथ खरीदें फोन




    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    विवेक श्रीवास्तव  की रिपोर्ट



    नई दिल्ली  : सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy M02 की आज पहली सेल है। 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस फोन को आज दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर खरीदा जा सकता है। पहली सेल में कंपनी इस फोन को 200 रुपये की छूट के साथ ऑफर करने वाली है।


    छूट के बाद इसके 2जीबी रैम वाले वेरियंट को 6,799 रुपये और 3जीबी रैम वाले वेरियंट को 7,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सैमसंग गैलेक्सी M02 में बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ कई बेस्ट-इन -क्लास फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

    ये भी पढ़े-LIVE बिहार कैबिनेट विस्तार: जानिए बीजेपी जेडीयू से कौन -कौन लेंगे बनेंगे मंत्री


    सैमसंग गैलेक्सी M02 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

    ड्यूल नैनो-सिम सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी- V डिस्प्ले दिया गया है। 3जीबी तक की रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक MT6739 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।


    फटॉग्रफी के लिए इस फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।


    1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। फोन 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। 206 ग्राम के वजन वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/A-GPS और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन ब्लू, ग्रे और रेड कलर वेरियंट में आता है।


    ये भी पढ़े-VIDEO:सीतामढ़ी मंडल नगर में दो रुपये के लिए नाबालिग ने नाबालिग की कर दी जीवन लीला समाप्त


    Samsung Galaxy M02 स्पेसिफिकेशन्स

    परफॉर्मेंस Mediatek MT6739W (28 nm)

    डिस्प्ले 6.5 inches (16.55 cm)

    स्टोरेज 32 GB

    कैमरा 13 MP + 2 MP

    बैटरी 5000 mAh

    price_in_india 6799

    रैम 2 GB, 2 GB

     


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad