• Breaking News

    BIG BREAKING:रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के हाथ मे लगेगी हथकड़ी दोनो को जाना पड़ेगा जेल




    We News 24 Hindi » पूर्वी चंपारण/ मोतिहारी

    मनिष कुशवाहा की रिपोर्ट

     पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने सीतामढ़ी जिला स्थित रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. किसानों के बकाये भुगतान और किसानों के नाम पर बैंक से लाखों रुपये का उठाव रीगा चीनी मील प्रबंधक ने कर लिया है. जिसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

    Ye bhi पढ़े-क्या खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की आखरी फिल्म होगी ‘लिट्टी चोखा’


    मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी का निर्देश एसआईटी को दे दिया गया है. एसआईटी रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक के हाथ में हथकड़ी और कमर में रस्सी लगाकर लाएगी. फिर दोनों को जेल भेजा जाएगा.


    ये भी पढ़े-अवधेश मिश्रा बने निर्देशक, लेकर आ रहे है फिल्‍म ‘जुगनू’

    गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक ने किसानों के साथ धोखा किया है. इसलिए रीगा चीनी मील के मालिक और प्रबंधक की सम्पति को जब्त करने के बाद उसे नीलाम किया जाएगा. नीलामी से प्राप्त राशि से किसानों के बकाया के साथ सरकार के बकाए की भरपाई 

    रह |





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad