• Breaking News

    सुपर स्‍टार पवन सिंह की फिल्‍म ‘घातक’ 18 फरवरी को बिहार –झारखंड में होगी रिलीज





    We News 24 Hindi » पटना /बिहार

    सर्वेश कश्यप  की रिपोर्ट 


    पटना : अभय सिन्हा और टीनू वर्मा प्रस्‍तुत यशी फिल्‍म्स इंटरनेशनल की पवन सिंह व सहर अफ्सा स्‍टारर फिल्‍म ‘घातक’ 18 फरवरी को रिलीज होगी। यह फिल्‍म 18 फरवरी को पहले बिहार – झारखंड के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी निर्माता अभय सिन्‍हा ने दी। उन्‍होंने बताया कि ‘घातक’ एक बेजोड़ एक्‍शन फिल्‍म है, जो अब दर्शकों के बीच जाने के लिए तैयार है। इस फिल्‍म में पवन सिंह का एक्‍शन अलग अंदाज में ही दिखेगा। फिल्‍म की पटकथा ही फिल्‍म की यूएसपी है।


    ये भी पढ़े-अवधेश मिश्रा बने निर्देशक, लेकर आ रहे है फिल्‍म ‘जुगनू’


    वहीं, फिल्‍म के निर्देशक टीनू वर्मा ने कहा कि यह फिल्‍म साल की सबसे बड़ी फिल्‍म साबित होगी। लंबे समय बाद पवन सिंह का एक्‍शन अवतार पर्दे पर नजर आने वाला है। इसको लेकर उनके फैंस के अलावा भोजपुरी के दर्शक भी बेहद उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म में नई अभिनेत्री सहर अफ्सा पवन सिंह के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी। दोनों की केमेस्‍ट्री लाजवाब है। सहर ने बेहद कमाल का काम किया है। वहीं, निशांत उज्‍जवल की भूमिका भी सरहानीय होनी वाली है। वे पहली बार पर्दे पर नजर आने वाले हैं।      

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी:स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मारकर जख़्मी


    आपको बता दें कि फिल्‍म ‘घातक’ में पवन सिंह और सहर अफ्सा के साथ धामा वर्मा, अमित शुक्‍ला, श्रद्धा नवल, चांदनी सिंह, नितिका जायसवाल, दीप्ति पांडेय व निशांत उज्‍जवल मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के सह निर्माता निशांत उज्‍जवल हैं। फिल्‍म का खूबसूरत संगीत  छोटे बाबा और आजाद – साजन ने दिया है। पी आर ओ रंजन सिन्हा-सर्वेश कश्यप, स्‍टोरी मनोज हंसराज और टीनू वर्मा का है। स्‍क्रीनप्‍ले मनोज हंसराज, डीओपी मुकेश शर्मा और कोरियोग्राफर संजय कोर्वे हैं। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad