• Breaking News

    उत्तराखंड : चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही, कई लोगों के बहने की आशंका, प्रदेश में हाई अलर्ट,देखे वीडियो







    We News 24 Hindi » उतराखंड/चमोली 
    राजकुमार की रिपोर्ट  

     

    उत्तराखंड :में ग्लेशियर टूट गया है। ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही की खबर है।ग्लेशियर टूटने के चलते कई घर इसकी चपेट में आ गये हैं। कई लोगों को इस जगह से लोगों को निकाला जा रहा है। इसके साथ ही यहाँ मौजूद बड़े पॉवर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है।



    बताया जा रहा है कि ये ग्लेशियर चमोली जिले के रैनी गाँव में टूटा है । पहाड़ों के बीच के निकली नदी धौलीगंगा का जल स्तर इसके बाद अचानक बढ़ गया। जल स्तर बढ़ने से कई लोगों के बह जाने की भी खबर है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से पहाड़ों के बीच से तेजी से पानी बह रहा है।

    ये भी पढ़े-VIDEO:उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा,ग्लेशियर फटने से भारी तबाही,खाली कराया जा रहा हरिद्वार में गंगा किनारा

    उत्तराखंड सरकार ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा है कि अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुँच चुके हैं। लोगों को सुरक्षित जगह के लिए निकाला जा रहा है। लोग अफवाह से बचें। साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दी है. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है.' 


    उत्तराखंड सरकार ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. 






    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad