• Breaking News

    भुमी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मार पिट कइ लोगों हुऐ घायल।



    1. भुमी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मार पिट कइ लोगों हुऐ घायल।
    2. घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
    3. घटना कि खबर मिलते ही मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस



    We News 24 Hindi » वैशाली /बिहार 

    नागमणि की रिपोर्ट


    वैशाली: रविवार को लालगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 स्थित गंगाराम टोला में दो गुटों के आपसी रास्ते की जमीन के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई.जिसमे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को फरदार हथियार से काटकर घायल कर दिया.जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए.सभी घायलो का इलाज लालगंज के रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है.


    ये भी पढ़े-ब्रेकिंग न्यूज : वैशाली लालगंज हजीपुर मार्ग में एक 25 वर्षीय युवक की ट्रक से कुचलकर मौत


    वहीं घायलों में मोहम्मद औरंगजेब,(शिक्षक) नूखसार परवीन,मोहम्मद शमीम मोहम्मद इब्राहिम रजा,और अब्दुल  गनी है.वहीं दूसरे पक्ष से घायल आबिद हुसैन,मोहम्मद मुकर्रम घायल है.इस घटना की जांच करने रेफरल अस्पताल में पहुंचे एसआई बद्री सिंह यादव ने बताया की दो गुटों में रास्ते के आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुआ है जिसमे एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए है. 


    ये भी पढ़े-20 वर्षीय युवक ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी की


    सभी घायलो का इलाज किया जा रहा है.दोनो पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी.वही रेफरल अस्पताल के प्रभारी पदाधिकारी डॉ शशिभूषण प्रसाद ने बताया की मोहम्मद औरंगजेब,नुखसार परवीन,मोहम्मद शमीम,मोहम्मद इब्राहीम रजा,और अब्दुल गनी गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज किया जा रहा है स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर हजीपुर के सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा.वही इस संबंध में दोनो पक्षो ने बताया की रास्ता के विवाद को लेकर ही विवाद हुआ है लेकिन एक तरफ से महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल है. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad