• Breaking News

    वाराणसी,आपदा प्रबंधन कोर्स का समापन ,एनडीआरएफ द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को दिया गया प्रशिक्षण





    We News 24 Hindi » वाराणसी/उत्तरप्रदेश
    ब्यूरो रिपोर्ट


     वाराणसी: आपदाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की इकाई सदैव तत्पर रहती है और समय-समय पर स्थानीय सहायक एजेंसियों को भी प्रशिक्षण देती रहती है। इसी कड़ी में आज गौतम बुद्ध भवन स्थित एनडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में 91 रैपिड एक्शन फोर्स, बिजनौर के 60 जवानों के आपदा प्रबंधन कोर्स का समापन किया गया।


    रैपिड एक्शन फोर्स के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक और मानव कृत आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्य के दौरान प्राथमिक चिकित्सा उपचार, ध्वस्त ढांचों में खोज एवं बचाव कार्य करना,भूकंप, रेल दुर्घटना और बाढ़ जैसी भीषण आपदाओं में खोज एवं राहत बचाव कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके माध्यम से वे आपदाओं में त्वरित कार्यवाही कर जनमानस का अमूल्य जीवन बचा सकेंगे। आठ सप्ताह के इस कोर्स का आरम्भ सात दिसंबर से किया गया था, जिसका आज विधिवत् समापन किया गया।


    ये भी पढ़े-सोनपुर मंडल में टी-20 क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का उद्घाटन, सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा किया गया।


    श्री आलोक कुमार सिंह उपमहानिरीक्षक 11 वीं वाहिनी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक श्री सत्यनारायण प्रधान के दिशा निर्देश में पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों में एसडीआरएफ, स्थानीय सहायक इकाइयों और साथ ही साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कार्मिकों को भी आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। कोई भी छोटी सी घटना विकराल आपदा का रूप ले सकती है यदि हम आपदा का प्रबंधन करने में सक्षम होगे तो उस छोटी सी घटना को आपदा में परिवर्तित होने से पहले ही रोका जा सकता है और साथ ही भीषण आपदाओं के दौरान आपदाओं के जोख़िम का न्यूनीकरण किया जा सकता है। जिससे कम से कम जान माल का नुकसान हो सके और बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad