• Breaking News

    वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी की कमान संभालेंगे :रामबाबू महतो

     



    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी /बिहार 

    पवन साह  की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी : वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) की बैठक बसवरिया ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सुबेदार मेजर रामबाबू महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई संगठन के पुनर्गठन एवं अब तक किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों ने अपने सुझाव दिए जिसमें बिहार प्रदेश टीम द्वारा नामित किए गये पांच सदस्यीय टीम एवं उपस्थित अन्य सदस्यों की सहमति से संगठन के अध्यक्ष पद के लिए रामबाबू महतो, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष रामइश्वर महतो, सचिव राम इकबाल भगत, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद, जिला संयोजक संजय यादव, महिला विंग की अध्यक्ष सावित्री प्रसाद,सचिव नीरा गुप्ता यूथ विंग के अध्यक्ष मुकेश यादव उपाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह को मनोनीत किया गया .


    ये भी पढ़े-VIDEO:सीतामढ़ी ब्रेकिंग:सीतामढ़ी में रैपीड एंटीजन टेस्ट में 9 करोड़ 33 लाख घोटाला के खबर से जिले में मचा हड़कंप

     

    संगठन का विस्तार करते हुए  रीगा एवं डुमरा प्रखंड अध्यक्ष के लिए  यूथ विंग के विकेश पूर्वे, रविंद्र यादव खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश यादव, सचिव पंकज कुमार को मनोनीत किया गया नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया डॉ प्रतिमा आनंद ने सभी का अभिवादन करते हुए  आगे और बेहतर करने की अपील की विदित हो पिछले दिनों बिहार प्रदेश अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के द्वारा सीतामढ़ी जिला कार्यकारिणी को भंग कर नए सिरे से गठन करने के लिए पत्र जारी किया गया था अग्नेय कुमार ने सभा का संचालन करते हुए सभी को संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराया .


    ये भी पढ़े-भारत के इस राज्य में कट्टरपंथियों ने मांगा अलग 'मुस्लिम राज्य ,नहीं बनने पर दी सघर्ष की धमकी


    मौके पर पूर्व सैनिक विरेन्द्र यादव,नन्द कुमार साह, राजेन्द्र कुमार, रामाशंकर गुप्ता, चन्देश्वर सिंह, राज कुमार, नवीन झा, कैलाश साह, विरेंद्र दास युवा विंग से पंकज झा, बिहारी झा, राजेश यादव, मोहन गुप्ता, पिंटू ठाकुर, प्रभाकर, रोहित कुमार, गगनदेव, संजीव नायक,धर्मवीर गुप्ता, मुकेश बैठा, महिला विंग से ममता समेत कई पूर्व सैनिक युवा समाजसेवी मौजूद थे .




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad