• Breaking News

    बिक्रम में बने ट्रामा सेंटर चालू नहीं होने से नाराज ग्रामीणों मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय सांसद का फूंका पुतला





    We News 24 Hindi » पटना/बिक्रम 
    वशिष्ठ कुमार  की  रिपोर्ट


    बिक्रम:- वर्षों से अब तक नहीं शुरू हुए ट्रामा सेंटर को लेकर ट्रामा सेंटर बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा सैकड़ों युवकों ने आसपुरा ट्रामा सेंटर से लेकर बिक्रम सहीद चौक तक विरोध मार्च निकाला बिहार सरकार मुर्दाबाद ,ट्रामा सेंटर चालू करो कि नारेबाजी के साथ बिक्रम शहीद चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाणडेय व स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव का पुतला फूंका गया।


    वही ट्रामा सेंटर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया।  जिसमें जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी, बिहटा के पंचायत समिति सदस्य सह मनेर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी युवा नेता कुश कुमार ,उत्तम कुमार, लव कुमार, नंदन कुमार ,नितिश यादव समेत सैकड़ों युवक मौजूद रहें।


    ये भी पढ़े-वाराणसी,आपदा प्रबंधन कोर्स का समापन ,एनडीआरएफ द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को दिया गया प्रशिक्षण


    वही रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि 2002 में ही ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हो गया था करोड़ों खर्च के बाद आज तक जस की तस है अभी तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ इस ट्रामा सेंटर से आसपास के क्षेत्र को नहीं मिल रहा है सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुई है 19 वर्ष बीतने के बावजूद इसका कोई सुध नहीं ले रहा है स्थानीय सांसद एवं बिहार केंद्र की सरकार को इससे मतलब नहीं है किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो लोगों को पटना आईजीएमएस, पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। क्या इसी दिन के लिए इसको बनाया गया था जब इसको चालू ही नहीं करना था तो करोड़ों खर्च करती हूं बनाएगा मशीनें जंग खा रही है उन्होंने कहा कि अगर जमीन कम पड़ रहा है तो सिंचाई विभाग का जमीन पड़ा हुआ है जो कोई उपयोग में नहीं है उसको हस्तांतरित कर स्वास्थ्य विभाग ट्रामा सेंटर को जल्द से जल्द चालू करें ताकि इसका लाभ आसपास के नजदीकी जीरो के लोगों को भी मिल सके इस को चालू हो जाने से अरवल औरंगाबाद जहानाबाद एवं बिहटा, बिक्रम, नौबतपुर, दूल्हिंनबाजार पालीगंज के लोगों को काफी लाभ होगा और काफी जाने भी बचेगी।


    कूश कुमार ने कहा की यहा के सांसद को श्राद्ध और शादी विवाह में ही जाने की फुर्सत है इन विषयों पर उनका कोई ध्यान नहीं है। क्षेत्र की जनता काफी आक्रोश में है वह सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकते हैं वर्षों से उदासीन पररा यह ट्रामा सेंटर जर्जर होने के कगार पर है चिकित्सीय सुविधाओं के लिए लोग पटना और अन्य जगह जाना पड़ता है। आपात स्थिति में लोगो की जाने चली जाती है अब बहुत हुआ इंतजार अब इस सरकार को ट्रामा का ड्रामा समाप्त करना चाहिए नहीं तो बहुत बड़ा जन आंदोलन जो दिल्ली में किसान सिंघु बॉर्डर और गाजियापुर बॉर्डर पर बैठे हैं ठीक उसी प्रकार का आंदोलन बिक्रम की धरती से शुरुआत होगी अगर सरकार नहीं जागती है तो।। 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad