• Breaking News

    क्यों ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा देश के लिए एक बड़ा खतरा है




    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    काजल कुमारी  की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  ने बीजेपी (BJP) को देश के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल का विकल्प सिर्फ और सिर्फ तृणमूल ही है. कोलकाता के गीतांजलि स्टेडियम में गुरुवार को अनुसूचित जाति व जनजाति के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश के लिए भाजपा बहुत बड़ा खतरा है. अब इस बात को पूरी दुनिया के लोग समझ रहे हैं. 


    सीएम ममता ने आगे कहा कि पूरे देश को बीजेपी बेचने में लगी हुई है. बंगाल पर नजर डालने से पहले वह खुद को आइने में देखे. आज यूपी, एमपी, गुजरात, बिहार का क्या हाल है. त्रिपुरा के पूर्व सीएम मानिक सरकार हाल में पश्चिम बंगाल में कह गए हैं कि बीजेपी ने त्रिपुरा का बुरा हाल कर दिया है. वहां बीजेपी ने 10,000 शिक्षकों की नौकरी स्थायी करने का वादा किया था, लेकिन अब उनकी नौकरी ही छीन ली. त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बहुत से बंगाली भागकर यहां आ गए हैं.


    ये भी पढ़े-5 लाख रिश्वत मांगने वाले बखरी थाने के पूर्व इंस्पेक्टर मुकेश पासवान पटना में निलंबित


    मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि तृणमूल का विकल्प सिर्फ तृणमूल है ही. पश्चिम बंगाल में शांति चाहिए तो बीजेपी को यहां से विदा करना होगा. विपक्ष को चाहिए युद्ध, हमें चाहिए शांति. विपक्ष को चाहिए दंगे, हमें चाहिए शांति. केंद्र की मोदी सरकार ने विकास कार्यों के लिए फंड देना बंद कर दिया है, जबकि लॉकडाउन के समय भी हमने अपने कर्मचारियों को महीने की पहली तारीख पर वेतन दिया है. इस दौरान उन्होंने फिर दोहराया कि पश्चिम बंगाल में वहएनआरसी-एनपीआर को लागू नहीं होने देंगी.


    ये भी पढ़े-पटना : महिला समेत दो को मारी गोली, हालत नाजुक


    सीएम ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए ट्रेन का किराया नहीं दिया, लेकिन कुछ चोरों को विशेष विमान से दिल्ली ले जाने को बहुत सारा पैसा खर्च किया. इस दौरान उनका इशारा हाल में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और पार्थसारथी की ओर था. चार्टर्ड फ्लाइट से इन नेताओं को कोलकाता से दिल्ली ले जाया गया था.


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad